Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Noida Traffic News: दशहरा पर्व पर बदला रहेगा नोएडा का ट्रैफिक, वाहनों की आवाजाही के लिए बंद रहेंगे ये मार्ग

Noida Traffic News 24 अक्टूबर यानी (मंगलवार) विजयादशमी पर मेले में उमड़ने वाली भीड़ को ध्यान में रखते हुए ट्रैफिक डायवर्जन लागू होगा। दोपहर दो बजे से देर रात तक व्यवस्था लागू रहेगी। जाम से निपटने के लिए 150 यातायातकर्मियों की ड्यूटी लगाई जाएगी। इसके साथ ही बीच सड़क पर वाहन खड़ा करने पर नो पार्किंग का चालान किया जाएगा।

By MOHD BilalEdited By: Abhishek TiwariUpdated: Sun, 22 Oct 2023 11:22 AM (IST)
Hero Image
Noida Traffic News: दशहरा पर्व पर बदला रहेगा नोएडा का ट्रैफिक

जागरण संवाददाता, नोएडा। Noida Traffic News : सेक्टर-21ए स्थित नोएडा स्टेडियम और सेक्टर-62 स्थित पार्क के आसपास 24 अक्टूबर यानी (मंगलवार) विजयादशमी पर मेले में उमड़ने वाली भीड़ को ध्यान में रखते हुए ट्रैफिक डायवर्जन लागू होगा। दोपहर दो बजे से देर रात तक व्यवस्था लागू रहेगी।

जाम से निपटने के लिए 150 यातायातकर्मियों की ड्यूटी लगाई जाएगी। नोएडा स्टेडियम में मेले में हिस्सा लेने आए लोगों को सेक्टर-25 स्पाइस माल के पास खाली मैदान व सेक्टर-62 में आयोजित मेले में हिस्सा लेने आए लोगों को डी पार्क के पास वाहन खड़े पार्क करने होंगे। बीच सड़क पर वाहन खड़ा करने पर नो पार्किंग का चालान होगा।

मार्गों पर लगने वाले साप्ताहिक बाजार रहेंगे बंद

लोग आपातकालीन स्थित में कंट्रोल के नंबर 9971009001 पर संपर्क कर सकते हैं। वाहनों के मार्ग पर खड़े होने की स्थिति में यातायात पुलिस के पास उपलब्ध चार क्रेनों को स्टेडियम, सेक्टर-62 के आसपास यातायात व्यवस्थापन, संचालन के लिए भिन्न-भिन्न मार्गों पर व्यवस्थापित किया जाएगा, जो आवश्यकतानुसार कार्य करेगी। उक्त आयोजन के दौरान मार्गों पर लगने वाले साप्ताहिक बाजार पूर्णतः बंद रहेंगे।

नोएडा स्टेडियम के पास इन मार्गों पर रहेगा प्रतिबंधित

  • सेक्टर-12-22-56 तिराहा से स्टेडियम
  • सेक्टर-31-25 चौक से सेक्टर-21-25 स्पाइस माल चौक
  • मेट्रो अस्पताल चौक से सेक्टर-12-22 चौक, सेक्टर-24 एडोब चौक
  • सेक्टर 10-21 यूटर्न से स्टेडियम की ओर सेक्टर-12-22-56 तिराहा
  • सेक्टर-8-10-11-12 चौक से नोएडा स्टेडियम चौक, स्पाइस मल चौक
  • सेक्टर-20-21-25-26 जलवायु विहार चौक से सेक्टर-21-25 स्पाइस माल चौक
  • सेक्टर-24 कोस्ट गार्ड तिराहा से एनटीपीसी अंडरपास के ऊपर यूटर्न लेकर सेक्टर-12-22 चौक
  • सेक्टर-22-23-24 कोतवाली से सेक्टर-24 तिराहा से एडोब चौक, सेक्टर-21-25 स्पाइस माल चौक

ऐसा रहेगा ट्रैफिक डायवर्जन

  • सेक्टर-12-22-56 तिराहा से स्टेडियम चौक की ओर जाने वाला यातायात सेक्टर-57 चौराहा, गिझौड़ से एनटीपीसी, सेक्टर-31-25 चौक होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा।
  • सेक्टर-12-22-56 तिराहा से रजनीगंधा चौक की ओर जाने वाला यातायात मेट्रो अस्पताल चौक, सेक्टर-8-10-11-12 चौक, हरौला, झुंडपुरा चौक होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा।
  • टेलीफोन एक्सचेंज चौक से सेक्टर-12-22-56 तिराहा की ओर होकर जाने वाला यातायात सेक्टर-10-21 यूटर्न से जलवायु विहार चौक से निठारी होकर सेक्टर-31.25 चौक, एनटीपीसी, गिझौड़ होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेगा।
  • डीएम चौक व जलवायु विहार चौक से स्पाइस, एडोब चौक की और जाने वाला यातायात जलवायु विहार चौक से निठारी, सेक्टर-31-25 चौक, एनटीपीसी, गिझौड़ चौक होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा।

सेक्टर-62 के पास का ट्रैफिक डायवर्जन

  • सेक्टर-62 चौकी की ओर से वैल्यू बाजार, फोर्टिस की ओर जाने वाले वाहनों को सेक्टर-59 तिराहा होकर अपने गंतव्य को जाना होगा।
  • वैल्यू बाजार सेक्टर-62 तिराहा से सेक्टर-62 चौकी की ओर आने वाले वाहनों को सेक्टर-59 तिराहा होकर जाना होगा।
  • सी-डेक सी-32 कंपनी की ओर से पीएमओ चौक की ओर आने वाले वाहनों को सेक्टर-62 पुलिस चौकी होकर अपने गंतव्य के लिए जाना होगा।