Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

दनकौर कस्बे में अब नहीं पड़ेगा कचरा, होगा पौधारोपण

कस्बा स्थित डंपिग ग्राउंड को हटाए जाने की मांग को लेकर मंगलवार को मोहल्ले के लोगों ने धरना दिया।

By JagranEdited By: Updated: Tue, 12 Jul 2022 08:18 PM (IST)
Hero Image
दनकौर कस्बे में अब नहीं पड़ेगा कचरा, होगा पौधारोपण

संवाद सहयोगी, दनकौर:

कस्बा स्थित डंपिग ग्राउंड को हटाए जाने की मांग को लेकर मंगलवार को मोहल्ले के लोगों ने धरना दिया। नगर पंचायत अध्यक्ष अजय कुमार की ओर से आश्वासन दिए जाने के बाद लोगों ने धरना समाप्त कर दिया। उच्च अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही स्थायी रूप से डंपिग ग्राउंड के लिए जगह मुहैया करा दी जाएगी। कस्बे में पड़े कचरे को हटाकर यहां पौधारोपण किया जाएगा।

नगर पंचायत कार्यालय के नजदीक ही आबादी के बीच में डंपिग ग्राउंड है। विगत कई वर्षों से लोग इसे हटाए जाने की मांग करते आ रहे हैं। लोगों की समस्या को देखते हुए नगर पंचायत द्वारा विगत करीब एक वर्ष तक सालारपुर अंडरपास के नजदीक वन विभाग की जमीन पर कचरा फेंका गया। वन विभाग के अधिकारियों को इसकी जानकारी हुई तो उन्होंने नगर पंचायत के लिए नोटिस जारी कर कचरे को तत्काल प्रभाव से वहां नहीं डालने की बात कही। करीब छह माह से नगर पंचायत कस्बे में बने डंपिग ग्राउंड में दोबारा कचरा डाल रही है। सोमवार को लोगों ने उस समय हंगामा कर दिया था जब वहां पर मीट के अवशेष पाए गए। गुस्साए लोगों ने मौके पर पहुंचे नगर पंचायत अध्यक्ष अजय कुमार व कई सभासदों को भी बंधक बना लिया था। मंगलवार की सुबह मोहल्ले के काफी लोग एकत्र हुए और धरने पर बैठकर नारेबाजी शुरू कर दी। नगर पंचायत अध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि अब कस्बे में कचरा नही डाला जाएगा। दनकौर विद्युत उपकेंद्र के नजदीक अस्थायी रूप से डंपिग ग्राउंड बनाया गया है। उच्च अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही स्थायी रूप से डंपिग ग्राउंड के लिए जगह मुहैया करा दी जाएगी। कस्बे में पड़े कचरे को हटाकर यहां पौधारोपण किया जाएगा।