Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Indian Railway IRCTC: बेफिक्र हो बनाइए वैष्णों देवी के दर्शन का प्लान, समर स्पेशल ट्रेनें कराएंगी सैर, LIST

Indian Railway IRCTC ट्रेनों में टिकट के लिए बढ़ी मारामारी के बीच रेलवे ने यात्रियों को बड़ी राहत देने वाला कदम उठाया है। रेलवे आपके लिए वाराणसी-नई दिल्ली के अलवा नई दिल्ली से कटरा के लिए नई ट्रेन चलाने जा रहा है।

By Jagran NewsEdited By: Nitesh SrivastavaUpdated: Mon, 29 May 2023 10:44 AM (IST)
Hero Image
Indian Railway IRCTC- गर्मियों की छुट्टी में घूमने का प्लान बना रहे तो तैयारी कर लीजिए।

 जागरण संवाददाता, वाराणसी : Indian Railway IRCTC- गर्मियों की छुट्टी में नई दिल्ली और मां वैष्णो देवी के दर्शन का प्लान बना रहे तो तैयारी कर लीजिए। रेलवे आपके लिए वाराणसी-नई दिल्ली के अलवा नई दिल्ली से कटरा के लिए नई ट्रेन चलाने जा रहा है।

वाराणसी-नई दिल्ली के बीच ट्रेनें 34 फेरे लगाएंगी तो मां वैष्णों देवी जाने वाली अप-डाउन की ट्रेन 10 फेरे लगाएगी। ट्रेनों में टिकट के लिए बढ़ी मारामारी के बीच रेलवे ने यात्रियों को बड़ी राहत देने वाला कदम उठाया है। सभी ट्रेनों में वातानुकूलित, शयनाना, सामान्य बोगियों की अलग-अलग व्यवस्था है।

रेलवे की ओर से जारी विज्ञप्ति के मुताबिक 04052 नई दिल्ली-वाराणसी स्पेशल रेलगाड़ी दिनांक चार मई से 25 मई तक प्रत्येक रविवार को नई दिल्ली से शाम 07.20 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 09:45 बजे वाराणसी पहुंचेगी।

वापसी में वहीं ट्रेन 04051 बनकर वाराणसी–नई दिल्ली दिनांक पांच मई से से 25 मई तक प्रत्येक सोमवार को वाराणसी से शाम 06.35 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह नौ बजे नई दिल्ली पहुंचेंगी।

वानानुकूलित श्रेणी के डिब्बों वाली इस विशेष गाड़ी का ठहराव अप और डाउन में गाज़ियाबाद ,मुरादाबाद , लखनऊ तथा प्रतापगढ़ स्टेशन पर होगा, जो कि दस फेरे लगाएगी। इसी तरह ट्रेन नंबर 04080 नई दिल्ली-वाराणसी स्पेशल रेलगाड़ी दिनांक तीन मई से 30 मई तक प्रत्येक सोमवार,शुक्रवार और शनिवार को नई दिल्ली से शाम 07.20 बजे प्रस्थान होकर अगले दिन सुबह 09:45 बजे वाराणसी पहुंचेगी।

यही ट्रेन अप में ट्रेन संख्या 04079 बनकर वाराणसी–नई दिल्ली स्पेशल के रूप में चार जून से एक जुलाई तक प्रत्येक मंगलवार, शनिवार और रविवार को वाराणसी से शाम 06.35 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 09.00 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी।

ट्रेन वानानुकूलित शयनयान तथा सामान्य श्रेणी के डिब्बो वाली होगी, जो गाज़ियाबाद , मुरादाबाद , लखनऊ तथा प्रतापगढ़ स्टेशनो पर अप और डाउन दोनों में रुकेगी। यह ट्रेन कुल 26 फेरे लगाएगी।

मां वैष्णों देवी जाने वाली ट्रेन के बारे में जानिए

माता वैष्णो देवी कटड़ा-नई दिल्ली (साप्ताहिक) स्पेशल रेलगाड़ी कुल अाठ फेरे लगाएगी। ट्रेन नंबर 04081 नई दिल्ली-माता वैष्णो देवी कटड़ा स्पेशल ट्रेन दिनांक तीन जून से 24 जून प्रत्येक शनिवार को नई दिल्ली से रात में 11.15 बजे प्रस्थान कर अगले दिन पूर्वाह्न 11:25 बजे माता वैष्णो देवी कटड़ा पहुंचेगी।

यही ट्रेन वापसी में 04082 माता वैष्णो देवी कटरा – नई दिल्ली स्पेशल बनकर चार जून से 25 जून तक प्रत्येक रविवार को माता वैष्णो देवी कटड़ा से शाम 06.30 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 06.50 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी।

वानानुकूलित, शयनयान तथा सामान्य श्रेणी के डिब्बों वाली यह स्पेशल रेलगाड़ी मार्ग मे सोनीपत, पानीपत, करनाल, कुरुक्षेत्र जंक्शन, अंबाला कैंट, लुधियाना, जालंधर कैंट, पठानकोट कैंट, जम्मू तवी तथा उधमपुर स्टेशनो पर दोनों दिशाओ मे रुकेगी।