Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

UP Board Result 2024: अधिकारियों ने कर दिया कंफर्म, कब तक आएगा रिजल्ट; इस वजह से हो रही है देरी

UP Board Result 2024 रिजल्ट को लेकर परीक्षार्थियों की भी निगाहें बोर्ड की वेबसाइट पर टिकी हुई है। जैसे-जैसे रिजल्ट जारी होने के दिन करीब आ रहे हैं। परीक्षार्थियों की बेचैनी और बढ़ती जा रही है। हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षाएं इस वर्ष 22 फरवरी से शुरू हुई थी। परीक्षाएं नौ मार्च तक चली थी। वहीं लिखित उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन 16 मार्च से 31 मार्च तक मूल्यांकन चला था।

By Ajay Krishna Srivastava Edited By: Nitesh Srivastava Updated: Fri, 19 Apr 2024 01:18 PM (IST)
Hero Image
UP Board Result 2024: परीक्षार्थी रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

UP Board Result 2024: जागरण संवाददाता, वाराणसी। यूपी बोर्ड ने हाईस्कूल व इंटर का रिजल्ट लगभग तैयार कर लिया है। रिजल्ट 25 अप्रैल तक घोषित होने की संभावना जताई जा रही है। वहीं परीक्षार्थी भी रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहा है।

रिजल्ट को लेकर परीक्षार्थियों की भी निगाहें बोर्ड की वेबसाइट पर टिकी हुई है। जैसे-जैसे रिजल्ट जारी होने के दिन करीब आ रहे हैं। परीक्षार्थियों की बेचैनी और बढ़ती जा रही है।

हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षाएं इस वर्ष 22 फरवरी से शुरू हुई थी। परीक्षाएं नौ मार्च तक चली थी। वहीं लिखित उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन 16 मार्च से 31 मार्च तक मूल्यांकन चला था।

बोर्ड के क्षेत्रीय कार्यालय के अपर सचिव डा. विनोद कुमार राय ने बताया कि रिजल्ट के यहां के कर्मचारी भी दिल्ली भेजे गए थे। अंकों के मिलान का कार्य पूरा होने के बाद सभी कर्मचारी बनारस लौट आए हैं।

वहीं रिजल्ट अगले सप्ताह जारी होने की संभावना है। बहरहाल रिजल्ट को लेकर विद्यालयों की भी निगाहें बोर्ड पर टिकी हुई है। शिक्षकों का मानना है कि इस वर्ष भी हाईस्कूल व इंटर का रिजल्ट अच्छा होने की संभावना है।

यह भी पढ़ें: UP Board Result 2024: इसी सप्ताह घोषित हो सकती है यूपी बोर्ड हाई स्कूल और इंटर परीक्षाफल की डेट

रिजल्ट पर टिकी निजी स्कूलों की साख

परीक्षा परिणाम को लेकर निजी स्कूलों में अधिक बेचैनी है। जनपद के टाप टेन की सूची में हर साल अधिकतर परीक्षार्थी निजी स्कूलों के ही शामिल रहते हैं। ऐसे में यदि उनका रिजल्ट खराब होता है तो उनकी साख पर असर पड़ेगा।

क्या इस बार 25 अप्रैल से पहले आ पाएगा रिजल्ट

वर्ष 2019 में 27 अप्रैल को
वर्ष 2020 में 27 जून को
वर्ष 2021 में 31 जुलाई को
वर्ष 2022 को 18 जून को
वर्ष 2023 में 25 अप्रैल को

वर्ष 2024 में जनपद में परीक्षार्थियों की संख्या इस प्रकार

48819 हाईस्कूल
44880 इंटरमीडिएट
98886 कुल परीक्षार्थी

यह भी पढ़ें: UP Board Result 2024: हाईस्कूल और इंटर के रिजल्ट जारी करने के लिए तैयार यूपी बोर्ड, सरकार से परमिशन मिलने की देर