Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

सराहनीय कार्यो के लिए जवान सम्मानित

जागरण संवाददाता, बागेश्वर : पुलिस लाइन मालता में मासिक अपराध गोष्ठी और सम्मेलन आयोजित किया गय

By JagranEdited By: Updated: Fri, 01 Feb 2019 11:04 PM (IST)
Hero Image
सराहनीय कार्यो के लिए जवान सम्मानित

जागरण संवाददाता, बागेश्वर : पुलिस लाइन मालता में मासिक अपराध गोष्ठी और सम्मेलन आयोजित किया गया। विभिन्न क्षेत्रों में अच्छा काम करने वाले पुलिस कर्मी सम्मानित हुए। एसपी लोकेश्वर ¨सह ने कहा कि लोकसभा चुनाव को लेकर जवानों को कई टिप्स दिए। शांति व्यवस्था बनाए रखने और निरोधात्मक कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

एसपी ने मासिक अपराध गोष्ठी ओर सम्मेलन में अधिकारी, कर्मचारियों की समस्याएं भी सुनी गई। उनके निस्तारण को निर्देशित किया गया। आगामी लोकसभा चुनाव 2019 के दृष्टिगत शांति व्यवस्था हेतु सभी थाना, चौकी प्रभारियों को क्षेत्र में निरोधात्मक कार्रवाई करने, बाहरी व्यक्तियों का सत्यापन, शस्त्र धारकों के शस्त्रों का भौतिक सत्यापन करने के निर्देश दिए। सघन वाहन चे¨कग अभियान चलाने, मतदान केंद्रों में बिजली, पानी, चाहरदीवार आदि का भौतिक निरीक्षण करने के निर्देश दिए। एसपी ने थानों में लंबित विवेचना, जांच प्रार्थना पत्र, सम्मन, वारंट, लंबित मामलों का निस्तारण करने को कहा। जिले में गुमशुदा व्यक्तियों की बरामदगी में त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। इस मौके पर सीओ महेश जोशी, प्रतिसार निरीक्षक राजेंद्र ¨सह कोश्यारी, एपीओ ललित मोहन आर्य, उमेश राम आदि मौजूद थे।

--------

बोरा को प्रशस्ति पत्र

उत्तरायणी मेले के दौरान सरयू नदी में बह रहे बुजुर्ग दीवान ¨सह को बचाने पर पिथौरागढ़ के आरक्षी महेश बोरा को एससपी ने प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।

--------

एसओजी टीम पुरस्कृत

उप निरीक्षक दीवान ¨सह बिष्ट थानाध्यक्ष कांडा, एसओजी आरक्षी महेंद्र ¨सह, हेम चंद्र मठपाल, बसंत पंत, चंदन राम, र¨वद्र नाथ कांडा, महिला आरक्षी रेखा चंद कपकोट, भावना पाठक कोतवाली।

--------

मेधावी बच्चों को छात्रवृत्ति

अनुचर चंदन ¨सह थापा की बेटी रितु थापा को 5500, हेड आरक्षी मोहन राम के बेटे शुभम आर्य को 5500, अनुचर हरीश राणा की बेटी सिमरन राणा 5500, प्रमोद ¨सह की बेटी निशा बिष्ट को 4000, दारा ¨सह की बेटी अंजना बोरा को 4000, जगदीश चंद्र की बेटी दीक्षा आर्य को 4000, चंदन ¨सह थापा की बेटी ¨रकू थापा को 3000 रुपये की छात्रवृत्ति प्रदान की गई।