Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

'मुख्यमंत्री के इशारे पर हुई तोड़फोड़', आरजी कर अस्पताल में हिंसा पर बोली कांग्रेस- पुलिस को पता था होने वाला है हमला

RG Kar Hospital Attack पश्चिम बंगाल के आरजी कर अस्पताल में 14 अगस्त की रात हुई तोड़फोड़ और हिंसा को लेकर कांग्रेस ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर आरोप लगाते हुए कहा कि सबकुछ उनके इशारे पर हुआ है। कांग्रेस नेता अधीर रंजन का कहना है कि पुलिस को सबकुछ पहले ही बता दिया गया था और सीबीआई को पुलिस के अधिकारियों से पूछताछ करनी चाहिए।

By Jagran News Edited By: Sachin Pandey Updated: Fri, 16 Aug 2024 06:09 PM (IST)
Hero Image
अधीर रंजन ने कहा कि तोड़फोड़ की घटना को मुख्यमंत्री का पूरा समर्थन प्राप्त था।

राज्य ब्यूरो, कोलकाता। बंगाल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अधीर रंजन चौधरी ने शुक्रवार को सनसनीखेज दावा करते हुए कहा कि 14 अगस्त की रात कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कालेज अस्पताल में तोड़फोड़ मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के इशारे पर हुई थी।

अधीर रंजन ने बहरमपुर में संवाददाता सम्मेलन कर कहा, 'मैं पूरी जिम्मेदारी के साथ यह कह सकता हूं कि आरजी कर अस्पताल में हुई तोड़फोड़ की घटना को मुख्यमंत्री का पूरा समर्थन व श्रय प्राप्त था। पुलिस को पहले ही बता दिया गया था कि कुछ लोग अस्पताल पर पथराव करेंगे। जवाबी कार्रवाई में उन्हें भी पथराव करना होगा। ये सबकुछ नाटक था।'

टीएमसी की गुलाम बन चुकी है पुलिस: अधीर

अधीर रंजन ने कहा कि दरअसल बंगाल की पुलिस तृणमूल कांग्रेस की गुलाम बन चुकी है। उस पर किसी को भरोसा नहीं रह गया है। अधीर ने आगे कहा, 'जूनियर महिला डॉक्टर से दरिंदगी की घटना की जांच कर रही सीबीआई को कोलकाता पुलिस के पदाधिकारियों को भी बुलाकर पूछताछ करनी चाहिए, क्योंकि उनके श्रय के बिना एक के बाद एक इस तरह की वीभत्स घटनाएं नहीं घट सकतीं और प्रत्येक घटना के पीछे मुख्यमंत्री का हाथ है।'

कांग्रेस नेता ने कहा कि मुख्यमंत्री अपनी प्रत्येक रैली व पार्टी की सभा में कहती हैं कि बंगाल के प्रत्येक कोने में क्या हो रहा है, उन्हें इसकी खबर रहती है। तो क्या उन्हें आरजी कर अस्पताल की स्थिति की जानकारी थी? अधीर ने इस मामले में तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी की चुप्पी पर भी प्रश्न उठाया।

अभिषेक बनर्जी की चुप्पी पर उठाए सवाल

उन्होंने कहा, 'तृणमूल के सेनापति अभिषेक का इस मुद्दे पर कुछ नहीं कहना रहस्यजनक है। इस घटना को लेकर जो भी सफाई दे रही हैं, वह मुख्यमंत्री दे रही हैं। ऐसा तो नहीं है कि इसे लेकर तृणमूल की जो आलोचना हो रही है, उसे अभिषेक का समर्थन प्राप्त है।'