Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Ration Scam: राशन घोटाले मामले में ED के घेरे में एक्ट्रेस रितुपर्णा, कोलकाता में अधिकारियों के सामने हुई पेश

राशन घोटाले मामले में अभिनेत्री रितुपर्णा कोलकाता में ईडी अधिकारियों के सामने उपस्थित हुईं।ईडी अधिकारी ने कहा कि हमारे पास अभिनेत्री के लिए कुछ प्रश्न हैं। हम अन्य विवरण का भी सत्यापन करेंगे जिनमें विशेष रूप से उनके बैंक खातों से किए गए लेनदेन का ब्योरा शामिल है। हमें इन लेनदेन के स्रोत और गंतव्य की जानकारी की जरूरत है।’

By Jagran News Edited By: Nidhi Avinash Updated: Wed, 19 Jun 2024 05:45 PM (IST)
Hero Image
राशन घोटाले मामले में ED के घेरे में एक्ट्रेस रितुपर्णा (Image: Jagran)

राज्य ब्यूरो, कोलकाता।  बांग्ला अभिनेत्री रितुपर्णा सेनगुप्ता करोड़ों रुपये के राशन वितरण घोटाले में जारी जांच के सिलसिले में बुधवार को यहां प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के कार्यालय में अधिकारियों के सामने उपस्थित हुईं। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

बैंक लेनदेन से संबंधित दस्तावेज पेश करने का आदेश

अधिकारी ने कहा कि सेनगुप्ता से उनके बैंक लेनदेन से संबंधित कुछ विशिष्ट दस्तावेज प्रस्तुत करने को कहा गया था। ईडी अधिकारी ने कहा, ‘हमारे पास अभिनेत्री के लिए कुछ प्रश्न हैं। हम अन्य विवरण का भी सत्यापन करेंगे जिनमें विशेष रूप से उनके बैंक खातों से किए गए लेनदेन का ब्योरा शामिल है। हमें इन लेनदेन के स्रोत और गंतव्य की जानकारी की जरूरत है।’

5 जून को पेश होने के मिले थे निर्देश

ईडी ने पहले अभिनेत्री से इसी मामले के सिलसिले में पांच जून को अधिकारियों के समक्ष पेश होने को कहा था। उस समय निजी कारणों से अमेरिका गईं सेनगुप्ता ने ईडी के अधिकारियों से वापस लौटने पर किसी और तारीख पर पेश होने की अनुमति देने का अनुरोध किया था। ईडी ने 2019 में रोज वैली चिटफंड घोटाले के सिलसिले में अपनी जांच के तहत भी रितुपर्णा से पूछताछ की थी।

यह भी पढ़ें: West Bengal: शिक्षक भर्ती घोटाले के खिलाफ आंदोलन रोकने का अपनाया ये कैसा तरीका? प्रदर्शनकारियों को ही दे डाली नौकरी

यह भी पढ़ें: अमित मालवीय दायर करेंगे कोलकाता के वकील के खिलाफ मानहानि का मामला, यौन शोषण का लगाया था संगीन आरोप