Jadavpur University student death: सुवेंदु ने वामपंथी छात्र संगठन की तुलना नक्सलियों से की, दर्ज कराई शिकायत
Jadavpur University student death जादवपुर विश्वविद्यालय में छात्र की मौत को लेकर सियासत गरमाई हुई है। 10 अगस्त को वरिष्ठ छात्रों द्वारा कथित रैगिंग के कारण स्नातक प्रथम वर्ष के एक छात्र की विश्वविद्यालय के छात्रावास की दूसरी मंजिल से गिरने से हुई मौत हो गई थी। जिसके बाद से लगातार विरोध-प्रदर्शन हो रहे हैं। भाजपा विधायक सुवेंदु अधिकारी ने शुक्रवार को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।
आरएसएफ पर सुनियोजित तरीके से हमले का लगाया आरोप
सुवेंदु ने इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्म एक्स (पूर्व नाम ट्विटर) पर एक ट्वीट में कहा, जब वह जादवपुर विश्वविद्यालय (जेयू) के गेट के पास भाजयुमो के प्रदर्शन में भाषण देने के बाद वहां से निकल रहे थे, तो उन पर अज्ञात हमलावरों के एक समूह ने हमला कर दिया, जो प्रतिबंधित माओवादी संगठन के कट्टरपंथी-वामपंथी संगठन आरएसएफ से जुड़े थे। सुवेंदु ने जादवपुर थाने में दर्ज शिकायत की प्रति भी साझा की।सुवेंदु ने कहा, हमला उक्त संगठन के सदस्यों की प्रतिक्रिया प्रतीत होता है, जिन्हें यह तथ्य पसंद नहीं आया कि मैंने अपने भाषण में कोई मिलावटी शब्द नहीं बोले और उनके पाखंड को उजागर किया। ये लोग उस समूह का हिस्सा हैं जिन्होंने जादवपुर विश्वविद्यालय को राष्ट्र विरोधी और असामाजिक गतिविधियों का अड्डा बना दिया है। वे सत्ता-विरोधी और अलगाववादी विचारधाराओं को आश्रय देते हैं, वे हमेशा सरकार की आलोचना करते हैं, लेकिन साथ ही छात्रों के रूप में सब्सिडी लाभों का आनंद लेते रहने के लिए औपचारिक जुड़ाव खत्म होने के बाद भी संस्थान से जुड़े रहते हैं।
सुवेंदु ने वामपंथी छात्र संगठन की तुलना नक्सलियों से की
सुवेंदु ने कहा, मुझे पता चला है कि उक्त हमलावर भारत सरकार द्वारा प्रतिबंधित नक्सली संगठन आरएसएफ के समर्थक थे। उन्होंने एक वीडियो क्लिप संलग्न करते हुए कहा, हालांकि मैं उनके (हमलावर) नाम नहीं जानता, लेकिन अगर उन्हें मेरे सामने लाया जाएगा तो मैं उन्हें पहचान सकूंगा। वीडियो में घटना के बाद प्रदर्शनकारी मीडिया से बात करते दिख रहे हैं। सुवेंदु ने इस मामले में पुलिस से दोषियों की अविलंब गिरफ्तारी व कड़ी कार्रवाई की मांग की है।