Israel Intelligence Agency: हमास के हमले के बाद इजराइल की खुफिया क्षमता पर खड़े हुए सवाल, दांव पर प्रतिष्ठा
Israel Palestine Conflict इजरायल में फिलिस्तीन के आतंकी संगठन हमास द्वारा हमले के बाद इजराइल की खुफिया क्षमता पर सवाल खड़े हो गए हैं। दरअसल इजरायल गाजा में निगरानी ड्रोन से फिलिस्तीनियों पर लगातार नजर बनाए रखता है और उसका बॉर्डर अत्यधिक सुरक्षित माना जाता है क्योंकि देश की सीमा पर कैमरों और सुरक्षा में तैनात सैनिकों से भरी रहती है।
By Jagran NewsEdited By: Abhinav AtreyUpdated: Mon, 09 Oct 2023 03:48 PM (IST)
एजेंसी, तेल अवीव। इजरायल में फिलिस्तीन के आतंकी संगठन हमास द्वारा हमले के बाद इजराइल की खुफिया क्षमता पर सवाल खड़े हो गए हैं। दरअसल, इजरायल गाजा में निगरानी ड्रोन से फिलिस्तीनियों पर लगातार नजर बनाए रखता है और उसका बॉर्डर अत्यधिक सुरक्षित माना जाता है क्योंकि देश की सीमा पर कैमरों और सुरक्षा में तैनात सैनिकों से भरी रहती है।
इसके अलावा इजरायल की खुफिया एजेंसी 'मोसाद' दुनियाभर से गोपनीय सूचनाएं निकालने के लिए जानी जाती है। इन सबके बावजूद इजरायल को आतंकी समूह हमास के इतने भयानक हमले की सूचना पहले नहीं मिली। हमास ने इजराइली बॉर्डर पर लगे सुरक्षा घेरों को तोड़ते हुए सैकड़ों आतंकवादियों को इजरायल में दाखिल करवा दिया। यानी इजरायल की एसेंजी की चूक से इतना बड़ा हमला सामने आया है।
मोसाद ने दुनियाभर में नाम कमाया
दरअसल, इजरायल की खुफिया एजेंसियों ने कई उपलब्धियों की वजह से दशकों से दुनियाभर में नाम कमाया है। माना जाता है कि मोसाद अपने किसी भी मिशन को उसके अंजाम तक पहुंचाती है।खुफिया एजेंसियों की प्रतिष्ठा संदेह के घेरे में
लेकिन हमास के इस बड़े घुसपैठ और हमले ने इजरायल की खुफिया एजेंसियों की प्रतिष्ठा को संदेह के घेरे में डाल दिया है। हमास द्वारा इजरायल पर किए गए हमले में लगभग 700 इजरायली नागरिक मारे गए हैं। इसके अलावा हमास ने कई दर्जन इजरायली नागरिकों को अपने कैद में रखा हुआ है। वहीं, आतंकी इजरायल में इतनी बड़ी तादात में घुसे हैं कि वो अभी इजरायली सेना से लड़ाई कर रहे हैं।
पूर्व राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार ने बड़ी विफलता माना
इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के पूर्व राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार याकोव अमिड्रोर ने इसे एक बड़ी विफलता माना है। उन्होंने कहा, "यह ऑपरेशन वास्तव में साबित करता है कि गाजा में हमारी (खुफिया) क्षमताएं अच्छी नहीं थीं।" वहीं, मुख्य सैन्य प्रवक्ता, रियर एडमिरल डेनियल हैगारी ने स्वीकार किया कि सेना को जनता से स्पष्टीकरण देना होगा, लेकिन डेनियल हैगारी ने कहा कि स्पष्टीकरण देने का अभी समय नहीं है। उन्होंने कहा कि पहले हम लड़ेंगे और फिर जांच करेंगे।