तुर्किये संसदीय समिति की अनुमति के बाद स्वीडन नाटो सदस्यता के करीब, लगा खतरनाक समूहों के प्रति उदार होने का आरोप
Turkey Sweden Nato Vote तुर्किये संसद की विदेशी मामलों की समिति ने मंगलवार को नाटो में शामिल होने के लिए स्वीडन को अपनी सहमति दे दी। तुर्किये के इस कदम को नाटो की सदस्यता के इच्छुक स्वीडन के लिए बेहतर माना जा रहा है। तुर्किये की संसदीय समिति ने गत महीने नाटो में स्वीडन की सदस्यता पर चर्चा शुरू की थी।
एपी, अंकारा। तुर्किये संसद की विदेशी मामलों की समिति ने मंगलवार को नाटो में शामिल होने के लिए स्वीडन को अपनी सहमति दे दी। तुर्किये के इस कदम को नाटो की सदस्यता के इच्छुक स्वीडन के लिए बेहतर माना जा रहा है। तुर्किये की संसदीय समिति ने गत महीने नाटो में स्वीडन की सदस्यता पर चर्चा शुरू की थी।
हालांकि तुर्किये के राष्ट्रपति एर्दोगन की सत्तारूढ़ पार्टी के विधायकों ने कुछ मुद्दों पर अधिक स्पष्टीकरण की आवश्यकता और स्वीडन के साथ परिपक्व बातचीत नहीं होने का हवाला देते हुए स्थगन प्रस्ताव प्रस्तुत कर बैठक स्थगित कर दी गई।