Maruti की इस कार को खरीदने से पहले जानें वेटिंग पीरियड, करना होगा 18 सप्ताह से अधिक इंतजार
Maruti Suzuki XL6 तीन वेरिएंट - जीटा अल्फा और अल्फा प्लस में आती है। भारतीय बाजार में XL6 S-CNG Zeta (MT) वेरिएंट की कीमत (एक्स-शोरूम) 12.24 लाख रुपये है। इसके लिए आपको 12 से 18 सप्ताह का इंतजार करना होगा।
By Ayushi ChaturvediEdited By: Ayushi ChaturvediUpdated: Tue, 14 Mar 2023 09:45 AM (IST)
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Maruti Suzuki XL6 एक मल्टी पर्पस परपज व्हीकल (एमपीवी है), जिसे पिछले साल नवंबर में देश में लॉन्च किया गया था। अगर आप इस कार को खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपको पहले इसके वेटिंग पीरियड के बारे में जानना चहिए।
Maruti Suzuki XL6
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अगर आप Maruti Suzuki XL6 वेरिएंट को खरीदना चाहते हैं आपको इसके लिए 18 सप्ताह तक का इंतजार करना होगा। वहीं, इसके अन्य वेरिएंट के लिए देश भर में 12 सप्ताह का वेटिंग पीरियड है। इसमें तीन वेरिएंट - जीटा , अल्फा और अल्फा प्लस शामिल हैं। मारुति सुजुकी XL6 S-CNG Zeta (MT) वेरिएंट की कीमत (एक्स- शोरूम) 12.24 लाख रुपये है।
Maruti Suzuki XL6 इंजन
मारुति सुजुकी XL6 प्रीमियम MPV 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित है, जो 5,500rpm पर 87bhp की पावर जनरेट करता है। इसमें 4,200rpm पर 121.5Nm का पीक टॉर्क है। इसका इंजन पांच स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आता है। पेट्रोल मोड में इंजन 6,000rpm पर 99bhp और 4,400rpm पर 136Nm का टॉर्क जनरेट करता है।Maruti Suzuki XL6 सेफ्टी फीचर्स
सेफ्टी के तौर पर इस कार में ISOFIX चाइल्ड सीट एंकरेज, हिल होल्ड के साथ ESP, LED फ्रंट फॉग लैंप, एक मजबूत HEARTECT प्लेटफॉर्म मिलता है।
डिस्काउंट ऑफर
डिस्काउंट ऑफरइसी बीच वाहन निर्माता कंपनी ने कुछ कारों पर 60 हजार रुपये का डिस्काउंट ऑफर किया है। यह डिस्काउंट मारुति सुजुकी डीलरशिप पर उपलब्ध है, जिसमें एरिना और नेक्सा की यूनिट्स शामिल है। इसके साथ ही आपको नकद छूट और कॉरपोरेट कॉर्पोरेट ऑफर और एक्सचेंज बोनस जैसे कई मिल रहे हैं