Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

छठ महापर्व पर एक्टिव हैं अररिया डीएम IAS इनायत खान, घाटों का निरीक्षण कर दिए दिशा-निर्देश

अररिया डीएम IAS इनायत खान इन दिनों एक्टिव मोड में हैं। दिवाली के त्योहार के बाद डीएम साहिबा लगातार छठ घाटों का निरीक्षण कर रही हैं। वहीं लोक आस्था के महापर्व को लेकर उन्होंने कई दिशा-निर्देश दिए हैं।

By Anil Kumar TripathiEdited By: Shivam BajpaiUpdated: Sat, 29 Oct 2022 09:34 PM (IST)
Hero Image
निरीक्षण करती हुई अररिया डीएम IAS इनायत खान।

संवाद सूत्र, फुलकाहा (अररिया): अररिया डीएम IAS इनायत खान ने शनिवार की शाम छठ घाटों पर विधि व्यवस्था बनाये रखने व शांतिपूर्ण ढंग से छठ पर्व संपन्न कराने को लेकर घाटों का निरीक्षण किया। वे नरपतगंज नगर पंचायत के राजगंज मेन कनाल नहर छठ घाट पहुंची, जहां घाटों पर पहुंचकर कई बिंदुओं पर जांच पड़ताल करते हुए नगर पंचायत द्वारा कराए जा रहे हैं लाइटिंग, चेंजिंग रूम सहित एक-एक बिंदु का जांच करते हुए नगर पंचायत के कार्यपालक अभियंता से कई महत्वपूर्ण जानकारी लेत हुए कई तरह के निर्देश दिए।

जबकि छठ घाटों पर साफ सफाई लाइटिंग की व्यवस्था के साथ- साथ एनएच 57 से नीचे उतरने के लिए छठ घाटों पर जाने का रास्ता ठीक ढंग से बनाने के साथ-साथ कई तरह के निर्देश दिए। मौके पर जिला पदाधिकारी इनायत खान, अररिया एसपी अशोक कुमार सिंह , डीडीसी मनोज कुमार, फारबिसगंज एसडीओ सुरेंद्र कुमार अलबेला, फारबिसगंज डीएसपी, नरपतगंज थानाध्यक्ष शैलेश कुमार पांडेय, प्रखंड विकास पदाधिकारी चंदन प्रसाद, अंचल पदाधिकारी शंभू प्रकाश, नगर पंचायत के कार्यपालक अभियंता के अलावा अन्य कई पदाधिकारी मौजूद थे।

छठ पर्व को लेकर शुक्रवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित बाजार, कुआड़ी हटिया, बस स्टैंड, हत्ता चौक, कपरफोरा चौक, मेंहदीपुर चौक, पगडेरा चौक, सोनामणि गोदाम हटिया सहित अन्य हटिया बाजार में काफी चहल पहल देखने को मिली। छठव्रतियों के द्वारा मिट्टी का बर्तन सहित पूजन सामग्री की जमकर खरीददारी की गई । इसके साथ ही हरी सब्जियां भी काफी महंगी दरों पर बिक्री होती रही। सुचिता, साफ सफाई, पवित्रता व स्वच्छता का प्रतीक पर्व छठ में छठव्रतियों के द्वारा काफी नियम निष्ठा पूर्वक छठ पर्व आयोजित किया जाता है।

कष्ट साध्य इस पर्व में व्रती को लगभग 36 घंटे निर्जला उपवास करना अनिवार्य होता है। इसके साथ ही छठ व्रत की खरीददारी को लेकर भी सुचिता का विशेष ध्यान रखा जाता है । इसके बावजूद छठ पर्व अन्य वर्ष की तुलना में काफी इजाफा होती रही है। लेकिन ग्राहक महंगाई को किनारे करते हुए पर्व है लेना पड़ेगा की तर्ज पर खरीददारी करते रहे । इसके साथ ही छठव्रतियों द्वारा अस्ताचल गामी दिनकर दीनानाथ को अर्घ्य देने की तैयारी पूर्ण कर ली गयी है। बता दें कि छठ पर्व को लेकर छठी मैया के भक्ति संगीत की गूंज से वातावरण गूंज रहा है।