Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

जयनगर-कुर्था रेलखंड पर ट्रेनों के परिचालन की तिथि तय नहीं

मधुबनी। जयनगर (भारत)-कुर्था (नेपाल) रेलखंड पर ट्रेनों के परिचालन के लिए अभी तिथि निर्धारित न

By JagranEdited By: Updated: Sun, 07 Feb 2021 11:10 PM (IST)
Hero Image
जयनगर-कुर्था रेलखंड पर ट्रेनों के परिचालन की तिथि तय नहीं

मधुबनी। जयनगर (भारत)-कुर्था (नेपाल) रेलखंड पर ट्रेनों के परिचालन के लिए अभी तिथि निर्धारित नहीं की गई है। जिस कारण इस रेललाइन पर ट्रेन से सफर करने की आस लगाए बैठे लोगों को अभी और इंतजार करना पड़ेगा। ट्रेन परिचालन के लिए एसओपी तैयार लेकिन नेपाल रेलवे की टिप्पणी का अभी है इंतजार।

हालांकि, जयनगर (भारत) से कुर्था (नेपाल) के बीच रेलवे ट्रैक के अमान परिवर्तन का कार्य पूरा हो चुका है। इस रेललाइन पर ट्रेन चलाने के लिए एसओपी भी तैयार कर ली गई है। इस रेललाइन पर ट्रेनों के परिचालन के लिए नेपाल सरकार ने कोंकण रेलवे से दो डेमू ट्रेनों की भी खरीददारी की है। भाजपा के राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी द्वारा पूछे गए सवाल के जवाब में रेल मंत्री पीयूष गोयल ने उक्त रेललाइन पर ट्रेनों के परिचालन के संबंध में स्थिति स्पष्ट करते हुए जवाब दिया। रेल मंत्री ने अपने जवाब में कहा कि बिजलपुरा वर्दीवास अमान परिवर्तन परियोजना के बीच विस्तार सहित जयनगर (भारत) से कुर्था (नेपाल) खंड, जयनगर-बिजलपुरा का भाग 548 करोड़ की लागत से अक्टूबर 2018 में ही अमान परिवर्तन का कार्य पूर्ण हो चुका है। नेपाल सरकार द्वारा कोंकण रेलवे निगम लिमिटेड से 1600 एचपी डीजल-इलेक्ट्रिक मल्टीपल यूनिट डेमू रैकों का दो सेट खरीदा गया है। उक्त रेलखंड को परिचालित करने के लिए मानक परिचालन प्रक्रिया भी तेयार कर ली गई है और विदेश मंत्रालय के माध्यम से नेपाल रेलवे को उनकी टिप्पणी के लिए भेजी गई है। लेकिन, नेपाल रेलवे से टिप्पणी प्राप्त नहीं हुआ है। जिस कारण ट्रेन परिचालन प्रारंभ करने के लिए निश्चित तारीख फिलहाल नहीं दी जा सकती है।