Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Bihar News: हर घर में बंटेगा अयोध्या राम मंदिर के भूमि पूजन का पवित्र अक्षत, पटना से नवादा लाया गया कलश

विश्व हिन्दू परिषद व बंजरग दल जिला इकाई द्वारा शहर के शिवाजी नगर नीम टोला पार नवादा में शनिवार को जिला स्तरीय बैठक हुई। अध्यक्षता विहिप अध्यक्ष राजकुमार गुप्ता एवं मंच संचालन जिला मंत्री अभिमन्यु कुमार ने की। मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ नालंदा विभाग सह कार्यवाह प्रदीप कुमार ने बताया कि आगामी कार्यक्रम में पवित्र अक्षत का वितरण किया जाएगा।

By mukeshp pandeyEdited By: Prateek JainUpdated: Sat, 16 Dec 2023 08:31 PM (IST)
Hero Image
हर घर में बंटेगा अयोध्या राम मंदिर के भूमि पूजन का पवित्र अक्षत, 22 जनवरी को होगा मंदिर का उद्घाटन

जागरण संवाददाता,नवादा विश्व हिन्दू परिषद व बंजरग दल जिला इकाई द्वारा शहर के शिवाजी नगर नीम टोला, पार नवादा में शनिवार को जिला स्तरीय बैठक हुई। अध्यक्षता विहिप अध्यक्ष राजकुमार गुप्ता एवं मंच संचालन जिला मंत्री अभिमन्यु कुमार ने की।

मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ नालंदा विभाग सह कार्यवाह प्रदीप कुमार ने बताया कि आगामी कार्यक्रम में पवित्र अक्षत का वितरण किया जाएगा। अयोध्या में बन रहे राम मंदिर के भूमि पूजन का अक्षत जिला के प्रत्येक घर-घर में जाकर वितरण किया जाएगा।

इसके लिए अयोध्या राम मंदिर भूमि पूजन के दौरान इस्तेमाल हुए अक्षत को कलश में भरकर पटना लाया गया है। जहां से सभी जिला को भेजा जा रहा है। नवादा विहिप के अध्यक्ष व जिला मंत्री द्वारा अक्षत कलश को नवादा लाया गया है।

22 जनवरी को घरों में पांच-पांच दीए जलाने का संकल्‍प

22 जनवरी को अयोध्या में बन रहे राम मंदिर का उद्घाटन के उपलक्ष्य में प्रत्येक घरों में पांच-पांच दीप जलाने का संकल्प लिया गया। सार्वजनिक जगहों पर राम मंदिर के प्राण प्रतिष्‍ठा समारोह का लाइव प्रसारण किया जाएगा।

जिला कार्यवाह उदय शंकर ने कहा कि आगामी जिला सह प्रखण्ड बैठक एवं अक्षत कलश आमंत्रण सामग्री 23 दिसंबर को जिला द्वारा प्रखंड समिति को दी जाएगी।

इस कार्यक्रम में उपस्थित बजरंग दल जिला गौरक्षा प्रमुख कौशल कुमार, भाजपा जिला उपाध्यक्ष जितेन्द्र पासवान, अरविंद गुप्ता, मातृ शक्ति जिला सह संयोजिका पूनम कुमारी, दिनेश, पंकज महाराज समेत अन्य लोग मौजूद थे।

यह भी पढ़ें - BPSC Teacher: नवनियुक्त्त शिक्षकों की मुश्किलें बढ़ीं, अब एक और जांच प्रक्रिया से गुजरना होगा, बनाई गई कमेटी

यह भी पढ़ें - Tejashwi Yadav को सता रही PM मोदी की चिंता! संसद सुरक्षा चूक पर Amit Shah से मांग लिया जवाब