शिवहर में दहेज न देने पर पति ने पत्नी का कराया गर्भपात, मार-पीटकर घर से बाहर निकाला; मोबाइल पर दिया तीन तलाक
बिहार में शिवहर के तरियानी प्रखंड के हिरम्मा थाना क्षेत्र के हिरम्मा गांव में दहेज के लिए एक पति ने अपनी पत्नी को तीन तलाक देकर मार-पीटकर घर से निकाल दिया। पीड़िता नुसरत जहां ने रविवार को महिला थाने में पति मो. महताब ससुर मो. मंजूर जेठ मो. आफताब ननद मेहनाज खातून और शहनाज खातून सहित आठ लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराई है।
By Neeraj KumarEdited By: Mohit TripathiUpdated: Mon, 07 Aug 2023 07:47 PM (IST)
जागरण संवाददाता, शिवहर: बिहार में शिवहर के तरियानी प्रखंड के हिरम्मा थाना क्षेत्र के हिरम्मा गांव में दहेज के लिए एक पति ने अपनी पत्नी को तीन तलाक देकर मार-पीटकर घर से निकाल दिया।
पीड़िता नुसरत जहां ने रविवार को महिला थाने में पति मो. महताब, ससुर मो. मंजूर, जेठ मो. आफताब, ननद मेहनाज खातून और शहनाज खातून सहित आठ लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराई है।
दर्ज प्राथमिकी में बताई आपबीती
दर्ज प्राथमिकी में नुसरत ने बताया है कि नौ दिसंबर 2008 को मो. महताब से उसका निकाह हुआ था। तब माता-पिता ने नकदी और भूषण समेत पर्याप्त उपहार दिए थे।कुछ समय बाद पति समेत ससुराल वालों ने व्यवसाय के लिए दहेज में छह लाख रुपये मायके से लाने को कहा गया।दहेज देने में असमर्थता जताने पर उसे लगातार प्रताड़ित किया जाने लगा। कई दिनों तक भूखा-प्यासा रखकर उसके साथ बंद कमरे में मारपीट की जाती थी।
इसके बाद माता-पिता ने किसी तरह एक लाख रुपये की व्यवस्था कर दामाद को दिया, लेकिन कुछ दिन बाद फिर प्रताड़ित किया जाने लगा।उसका दो साल का एक बेटा भी है। इसके बाद गर्भवती होने पर मारपीट कर उसका गर्भपात करा दिया गया।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।