Air India ने आइकॉनिक महाराजा मस्टक को कहा ‘टाटा’, रीब्रांडिंग के बाद हुए ये बदलाव
एक समय संकट से गुजर रही एयर इंडिया को न केवल उसका पुराना मालिक टाटा ग्रुप मिला बल्कि अब इस एयरलाइन को रीब्रांड करके नया लुक दिया गया है। देश की सबसे बड़ी एयरलाइनों में से एक टाटा के स्वामित्व वाली एयर इंडिया ने कल अपना लोगो और पोशाक बदल दी। चलिए आज हम आपको बताते हैं कि एयर लाइन का नया पोशाक कैसा है।
By Gaurav KumarEdited By: Gaurav KumarUpdated: Fri, 11 Aug 2023 02:16 PM (IST)
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क: एक वक्त में संकट में पड़ी एयर इंडिया को न सिर्फ उसके पुराने मालिक टाटा ग्रुप ने संभाला बल्कि अब एयरलाइन को रीब्रांड कर एयरलाइन को एक नए तेवर और कलेवर में कल पेश किया है।
टाटा की स्वामित्व वाली देश की बड़ी एयरलाइन कंपनियों में से एक एयर इंडिया (Air India) ने कल अपने लोगो (Logo) और अपने पोशाक (Livery) को बदल दिया। आज हम आपको एयर इंडिया के नए पोशाक के बारे में बताने जा रहे हैं।
रीब्रांडिंग से क्या बदला?
रीब्रांडिंग में अगर सिर्फ लोगो को बदला जाए तो उतना मजा नहीं आता जितना लोगो के साथ-साथ पोशाक के बदलने पर आता है। एयर इंडिया के विमान का नाम अब धड़ के किनारे (Fuselage) और बेली (Belly) पर नए फॉन्ट में लिखा होगा।विमान की पोशाक में क्लासिक एयर इंडिया के लाल और नारंगी रंग को एक विस्तारित रंग पैलेट के रूप में पेश किया गया है, जिसमें विमान की टेल और बेली पर गहरे लाल, बैंगन और सोने रंग का इस्तेमाल है।
एयरलाइन ने साइड से हिंदी में लिखा एयर इंडिया लिखा हटा दिया है और उसकी जगह बेली पेंट जोड़ दिया है।किसी भी फ्लाइट की टेल (Tail) सबसे ज्यादा ध्यान आकर्षित करती है।
इस नए पोशाक में, टेल में विस्तारा के सुनहरे खिड़की के किनारे, प्रतिष्ठित लाल और बैंगनी रंग का मिश्रण शामिल है, जो एयरलाइन के इतिहास और भविष्य का संकेत है। विमान के बाकी हिस्सों में भी इसी कलर कॉम्बिनेशन का उपयोग किया गया है, जिसमें लाल पंखों की युक्तियां और बेली पर सोने का उच्चारण है।