Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Dollar vs Rupee: शेयर बाजार में तेजी के बाद भी ऑल-टाइम लो पर भारतीय करेंसी, जानिए क्या है इस गिरावट की वजह

Dollar vs Rupee Price Today स्टॉक मार्केट में लगातार तेजी देखने को मिली है लेकिन भारतीय करेंसी में आज भारी गिरावट आई है। डॉलर के मुकाबले रुपया 17 पैसे गिरकर बंद हुआ है। एक बार फिर से रुपया ऑल-टाइम लो पर पहुंच गया। इससे पहले अप्रैल में रुपया 83.61 पर बंद हुआ था। हालांकि आज शेयर बाजार आज सीमित दायरे में बंद हुआ।

By Agency Edited By: Priyanka Kumari Updated: Thu, 20 Jun 2024 05:00 PM (IST)
Hero Image
आज ऑल-टाइम लो पर पहुंची भारतीय करेंसी

पीटीआई, नई दिल्ली। इस कारोबारी हफ्ते शेयर बाजार ऑल-टाइम हाई पर पहुंच गया था। शेयर बाजार में आई तेजी के बावजूद आज भारतीय करेंसी में गिरावट आई। आज डॉलर के मुकाबले रुपया 17 पैसे गिरकर बंद हुआ। एक बार फिर से रुपया ऑल-टाइम लो पर पहुंच गया।

माना जा रहा है कि क्रूड ऑयल की कीमतों में तेजी की वजह से रुपये के मूल्य में गिरावट आई है।

फॉरेक्स ट्रेडर्स ने कहा कि विदेशी पूंजी का प्रवाह और स्टॉक मार्केट में सकारात्मक गति ने भारती करेंसी को भी समर्थन नहीं दिया। अमेरिकी मुद्रा की मजबूती ने भी रुपया का दबाव दिया।

डॉलर और रुपये के बीच कारोबार

इंटरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में भारतीय करेंसी 83.43 पर खुली और डॉलर के मुकाबले 83.42 के इंट्रा-डे उच्च स्तर को छू गई। इस सत्र में रुपया 83.68 के सर्वकालिक निचले स्तर पर पहुंच गई। अंततः डॉलर के मुकाबले 83.61 (अनंतिम) पर बंद हुई, जो पिछले बंद से 17 पैसे की गिरावट को दर्शाता है।

पिछले सत्र यानी बुधवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 1 पैसे टूटकर 83.44 पर बंद हुआ। 16 अप्रैल को डॉलर के मुकाबले 83.61 पर बंद हुई थी।

शेयरखान बाय बीएनपी पारिबा के रिसर्च एनालिस्ट अनुज चौधरी ने कहा कि मजबूत अमेरिकी डॉलर और मिश्रित से लेकर कमजोर एशियाई बाजारों के कारण रुपये में गिरावट आई है।

डॉलर इंडेक्स का क्या है हाल?

दुनिया की बड़ी करेंसी के मुकाबले अमेरिकी मुद्रा की मजबूती बताने वाला डॉलर इंडेक्स 0.21 प्रतिशत की बढ़त के साथ 105.10 पर बना हुआ है। कच्चे तेल में आज फिर तेजी देखी जा रही है और यह 0.18 प्रतिशत चढ़कर 85.22 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर है।

यह भी पढ़ें- Budget 2024: बजट पूर्व बैठक में फाइनेंशियल सेक्टर के दिग्गज हुए शामिल, शेयर बाजार से जुड़े इस मामले पर हुई चर्चा

सीमित दायरे पर बंद हुआ बाजार

आज शेयर बाजार के दोनों एक्सचेंज सपाट बंद हुए हैं। बीएसई सेंसेक्स 141.34 अंक या 0.18 प्रतिशत की तेजी के साथ 77,478.93 अंक पर बंद हुआ। एनएसई निफ्टी 51.00 अंक या 0.22 प्रतिशत की तेजी के साथ 23,567.00 अंक पर पहुंच गया।

विदेशी निवेशक बुधवार को भारतीय इक्विटी से 7,908.36 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।

यह भी पढ़ें- Income Tax Return फाइल करते समय जरूरी होता है ITR Form, आपके लिए कौन-सा फॉर्म रहेगा परफेक्ट?