Move to Jagran APP

अप्रैल में इक्विटी म्यूचुअल फंड फ्लो में 16 प्रतिशत गिरावट; SIP योगदान 20,000 करोड़ रुपये के पार

इक्विटी म्यूचुअल फंडों ने अप्रैल में 18917 करोड़ रुपये आकर्षित किये जो पिछले महीने की तुलना में 16 प्रतिशत कम है। एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (AMFI) के गुरुवार के आंकड़ों के अनुसार यह इक्विटी फंडों में शुद्ध प्रवाह का लगातार 38वां महीना है। इसके अलावा मासिक व्यवस्थित निवेश योजना (SIP) योगदान 20000 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर गया। आइये इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

By Agency Edited By: Ankita Pandey Published: Thu, 09 May 2024 02:56 PM (IST)Updated: Thu, 09 May 2024 02:56 PM (IST)
अप्रैल में इक्विटी म्यूचुअल फंड फ्लो में 16 प्रतिशत गिरावट

पीटीआई, नई दिल्ली। लार्ज-कैप फंड में प्रवाह में भारी गिरावट के कारण इक्विटी म्यूचुअल फंडों ने अप्रैल में 18,917 करोड़ रुपये आकर्षित किये, जो पिछले महीने की तुलना में 16 प्रतिशत कम है। एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (AMFI) के गुरुवार के आंकड़ों के अनुसार, यह इक्विटी फंडों में शुद्ध प्रवाह का लगातार 38वां महीना है।

loksabha election banner

इसके अलावा, मासिक व्यवस्थित निवेश योजना (SIP) योगदान 20,000 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर गया और पिछले महीने के 19,271 करोड़ रुपये की तुलना में अप्रैल में 20,371 करोड़ रुपये के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया।

मार्च में 1.6 लाख करोड़ रुपये की निकासी

कुल मिलाकर, मार्च में 1.6 लाख करोड़ रुपये की निकासी के बाद समीक्षाधीन महीने में म्यूचुअल फंड उद्योग में 2.4 लाख करोड़ रुपये का प्रवाह हुआ है। यह भारी निवेश ऋण योजनाओं में 1.9 लाख करोड़ रुपये के निवेश के कारण हुआ।

आंकड़ों के अनुसार, इक्विटी-उन्मुख योजनाओं में अप्रैल में 18,917 करोड़ रुपये का प्रवाह देखा गया, जो मार्च में 22,633 करोड़ रुपये और फरवरी में 26,866 करोड़ रुपये से काफी कम है।

यह भी पढ़ें - SBI Q4 Results: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का मुनाफा 18 फीसदी बढ़ा, निवेशकों को मिला डिविडेंड का गिफ्ट

लार्ज-कैप फंड का प्रवाह

इक्विटी-लिंक्ड सेविंग स्कीम (ELSS) को छोड़कर, जिसमें 144 करोड़ रुपये का बहिर्वाह देखा गया, सभी श्रेणियों में इक्विटी सेगमेंट में प्रवाह का अनुभव हुआ। इसके अलावा, मार्च में 2,128 करोड़ रुपये से समीक्षाधीन महीने में लार्ज-कैप फंडों का प्रवाह तेजी से घटकर 357 करोड़ रुपये हो गया।

इक्विटी और ऋण श्रेणियों में प्रवाह के साथ, प्रबंधन के तहत उद्योग की शुद्ध संपत्ति मार्च के अंत में 53.54 लाख करोड़ रुपये से बढ़कर पिछले महीने 57.26 लाख करोड़ रुपये हो गई।

यह भी पढ़ें - लॉन्च के 3 दिनों के भीतर DLF ने गुरुग्राम में बेचे 5,590 करोड़ रुपये के लग्जरी फ्लैट

 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.