Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Gold Price Today: सोने की कीमतों में आई तेजी, जानिए आपके शहर में क्या है सोने का भाव

सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन बुधवार 19 जुलाई 2023 को सोने और चांदी की कीमत में तेजी आई। वहीं अगर शेयर बाजार की बात करें तो दोनों प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी आज सकारात्मक दायरे में बंद हुए। आज हम आपको इस खबर में बताने जा रहे है सोने और चांदी का क्या भाव है और आपके शहर में कितने का मिल रहा है गोल्ड

By Gaurav KumarEdited By: Gaurav KumarUpdated: Wed, 19 Jul 2023 04:44 PM (IST)
Hero Image
Gold Price Today: Gold prices rise, know what is the rate of gold in your city

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क: हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन बुधवार 19 जुलाई 2023 को सोने और चांदी की कीमतों में तेजी देखने को मिली।

वहीं अगर शेयर बाजार की बात करें तो आज शेयर बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी हरे निशान पर बंद हुए।

क्या है गोल्ड की कीमत?

मजबूत हाजिर मांग के कारण वायदा कारोबार में बुधवार को सोने की कीमत 68 रुपये बढ़कर 59,831 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई।

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर, अगस्त डिलीवरी वाले सोने के अनुबंध की कीमत 68 रुपये या 0.11 प्रतिशत की तेजी के साथ 59,831 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई, जिसमें 8,473 लॉट का कारोबार हुआ। वैश्विक स्तर पर, न्यूयॉर्क में सोना 0.09 प्रतिशत बढ़कर 1,982.60 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था।

क्या रहा चांदी का भाव?

बुधवार को वायदा कारोबार में चांदी की कीमत 102 रुपये बढ़कर 76,205 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई।

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर, सितंबर डिलीवरी के लिए चांदी अनुबंध 102 रुपये या 0.13 प्रतिशत बढ़कर 19,817 लॉट में 76,205 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया। वैश्विक स्तर पर, न्यूयॉर्क में चांदी 0.97 प्रतिशत बढ़कर 25.27 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी।

आपके शहर में क्या है गोल्ड का स्पॉट रेट?

Today Gold Silver Rates: गुड रिटर्न के मुताबिक, सोने की स्पॉट कीमत:

  • दिल्ली में 24 कैरेट का 10 ग्राम सोना 60,800 रुपये है।
  • जयपुर में 24 कैरेट का 10 ग्राम सोना 60,800 रुपये है।
  • पटना में 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने का दाम 60,700 रुपये है।
  • कोलकाता में 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने का दाम 60, 650 रुपये है।
  • मुंबई में 24 कैरेट का 10 ग्राम सोना 60, 650 पर बिक रहा है।
  • बेंगलुरु में 24 कैरेट का 10 ग्राम सोना 60, 650 रुपये का है।
  • हैदराबाद में 24 कैरेट 10 ग्राम सोना 60, 650 रुपये का है।
  • चंडीगढ़ में सोने की कीमत 60,800 रुपये है।
  • लखनऊ में 24 कैरेट 10 ग्राम सोने का रेट 60,800 रुपये है।