AFG vs NED: मां को किया याद, रिफ्यूजी भाई-बहनों के लिए दिया संदेश; जीत की हैट्रिक पूरी करने पर भावुक हुए हश्मतुल्लाह
जीत के बाद हश्मतुल्लाह शहीदी ने कहा कि चाहे गेंदबाजी करते पहले या बल्लेबाजी हम दोनों में अच्छा करते। यह तीसरी बार है जब हम रन चेज करते हुए जीत रहे हैं। सेमीफाइनल की बात है तो हम पूरी कोशिश करेंगे अगर हम ऐसा कर सके तो यह हमारे देश के लिए बड़ी बात होगी। टीम रिफ्यूजी अफगान लोगों के साथ है।
जीत के बाद हश्मतुल्लाह शहीदी ने कहा, "चाहे गेंदबाजी करते पहले या बल्लेबाजी हम दोनों में अच्छा करते। यह तीसरी बार है जब हम रन चेज करते हुए जीत रहे हैं। इस विश्व कप में विपक्षी टीम का टारगेट देखते हैं तो हम उसी हिसाब से परिस्थति के हिसाब से खेलते हैं। नबी बहुत स्पेशल खिलाड़ी है, हमें जब भी उनकी जरूरत होती है वह काम करते हैं जैसे आज किया था।"
अफगान रिफ्यूजी के साथ टीम
हश्मतुल्लाह ने आगे कहा, "यह टीम युनिट है कि हम सभी बहुत करीब हैं, हम बस टीम के बारे में ही सोचते हैं। सेमीफाइनल की बात है तो हम पूरी कोशिश करेंगे अगर हम ऐसा कर सके तो यह हमारे देश के लिए बड़ी बात होगी और मैंने अपनी मां को भी तीन महीने पहले खो दिया था तो अगर हम ऐसा कर पाए तो उनको भी श्रद्धांजलि भी होगी। मैं साथ ही एक मैसेज भी देना चाहता हूं कि जितने भी हमारे देश के रिफ्यूजी हैं वह परेशान नहीं हों, हम आपके साथ हैं। उम्मीद है हम आज भी आपके चेहरों पर मुस्कान लाए होंगे।"