Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

IND vs AUS: दिल्ली टेस्ट में Virat Kohli ने रचा इतिहास, सचिन के इस रिकॉर्ड को तोड़ हासिल की बड़ी उपलब्धि

Virat Kohli Becomes Fastest To Complete 25000 Runs in International Runs विराट कोहली दिल्ली में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में शानदार बल्लेबाजी करते नजर आ रहे है। बता दें कि किंग कोहली ने दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली।

By Jagran NewsEdited By: Priyanka JoshiUpdated: Sun, 19 Feb 2023 01:19 PM (IST)
Hero Image
Virat Kohli Becomes Fastest To Complete 25000 Runs in International Runs

नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। Virat Kohli Becomes Fastest To Complete 25000 Runs in International Runs। भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli) दिल्ली में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में शानदार बल्लेबाजी करते नजर आ रहे है। बता दें कि किंग कोहली ने दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली।

दरअसल, कोहली ने दूसरी पारी में महज 8 रन बनाते ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज 25 हजार रन पूरे कर लिए है। इसके साथ ही वह दूसरे भारतीय और दुनिया में पहले खिलाड़ी भी बन गए हैं, जिन्होंने 250 इनिंस से भी कम में यह कारनामा कर दिखाया है।

Virat Kohli ने इंटरनेशनल क्रिकेट में बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

दरअसल, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन विराट कोहली ने 8 रन बनाते ही इंटरनेशनल क्रिकेट में 25 हजार रन पूरे कर लिए। वह सबसे ज्यादा इंटरनेशनल रन बनाने के मामले में सचिन तेंदुलकर के क्लब में शामिल हो गए है। बता दें कि कोहली ने कुल 549 मैच खेलते हुए 25000 का आंकड़ा पारी कर लिया है। इस दौरान उनका औसत 53.7 रहा। इसके साथ ही उन्होंने सचिन को एक मामले में पीछे भी छोड़ दिया है, सचिन ने 577 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की थी, लेकिन कोहली ने 549वें पारी में यह कारनामा कर दिखाया।

इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट

1. सचिन तेंदुलकर- 782 मैच- 34357 रन - औसत-48.5

2. कुमार संगकारा- 666 मैच- 28016 रन- औसत- 46.08

3. रिकी पॉन्टिंग - 668 मैच- 27482 रन- औसत- 46.0

4. महेला जयवर्धने - 725 मैच- 25957 रन - औसत- 39.2

5. जैक कैलिस- 617 मैच- 25534 रन -औसत - 49.1

6. विराट कोहली- 549 मैच- 25002 रन- औसत 53.7

यह भी पढ़े:

IND vs AUS 2nd Test: Ravindra Jadeja ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चटकाए 7 विकेट, हासिल की यह खास उपलब्धि

यह भी पढ़े:

Jaydev Unadkat की कहर बरपाती गेंदों ने बंगाल के सपने किए चकनाचूर, सौराष्ट्र दूसरी बार बनी रणजी ट्रॉफी चैंपियन