Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

DDA Housing Scheme 2023: डीडीए की आवास योजना को लेकर आया नया अपडेट, आपके पास अभी भी है फ्लैट बुक करने का मौका

DDA Housing Scheme 2023 दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) की आवासीय योजना को अपना आशियाना खरीदने के इच्छुक लोगों का अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। पहले आओ पहले पाओ आधार पर शुरु हुई इस योजना में अभी तक लगभग 1500 फ्लैट बुक हो चुके हैं। नई बात यह कि अब डीडीए ने एफएम पर भी आवासीय योजना का प्रचार शुरू कर दिया है।

By Jagran NewsEdited By: Abhishek TiwariUpdated: Thu, 27 Jul 2023 07:58 AM (IST)
Hero Image
DDA Housing Scheme 2023: डीडीए की आवास योजना को लेकर आया नया अपडेट

नई दिल्ली, राज्य ब्यूरो। DDA Housing Scheme 2023: दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) की आवासीय योजना को अपना आशियाना खरीदने के इच्छुक लोगों का अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। पहले आओ पहले पाओ आधार पर शुरु हुई इस योजना में अभी तक लगभग 1500 फ्लैट बुक हो चुके हैं।

नई बात यह कि अब डीडीए ने एफएम पर भी आवासीय योजना का प्रचार शुरू कर दिया है। डीडीए अधिकारियों ने बताया कि इन 5,500 फ्लैटों में से 26 जुलाई यानी बुधवार तक तक 1498 फ्लैट की बुकिंग हो चुकी है।

किस इलाके में बुक हुए कितने फ्लैट?

इनमें रोहिणी के 704 फ्लैट और नरेला के 674 फ्लैट भी शामिल हैं। इनके अलावा जसोला में 23, सिरसपुर में 14 और लोकनायक पुरम में 33 फ्लैटों की बुकिंग हुई है।

डीडीए ने 30 जून को पहले आओ पहले पाओ के आधार पर शुरू की गई इस योजना के तहत फ्लैटों की बुकिंग 10 जुलाई से खोली थी। अगर आप डीडीए के फ्लैट की बुकिंग कराना चाहते हैं तो इसके अधिकारिक पोर्टल पर जाकर बुकिंग करा सकते हैं।

अभी भी बुकिंग चल रही है। डीडीए की ओर से कहा गया है कि बुकिंग के 24 घंटे के भीतर ही खरीदारों को भुगतान राशि का मांग पत्र जारी कर दिया जाएगा।

कितनी है रजिस्ट्रेशन राशि?

डीडीए ने ईडब्ल्यूएस फ्लैट की बुकिंग के लिए पंजीकरण राशि 50,000 रुपए, वन बीएचके फ्लैट की पंजीकरण राशि 1,00,000 रुपए. टू बीएचके फ्लैट की पंजीकरण राशि 4,00,000 एवं थ्री बीएचके फ्लैट के लिए पंजीकरण राशि 10,00,000 रुपए रखी है। यह पूरी आवासीय योजना आन लाइन है।