Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

दिल्ली में घर खरीदने का शानदार मौका, DDA की सबसे बड़ी आवासीय योजना को LG से मंजूरी: 32 हजार से ज्यादा Flats शामिल

DDA Housing Scheme उपराज्यपाल की अध्यक्षता में हुई डीडीए की बैठक में त्योहार विशेष आवासीय योजना को मंजूरी दी गई है। यह डीडीए की सबसे बड़ी आवासीय योजना है। इसमें पहली बार 11 सौ से अधिक लग्जरी फ्लैट भी शामिल किए गए हैं। द्वारका लोकनायकपुरम और नरेला सहित अन्य स्थानों पर अलग-अलग श्रेणियों के 32 हजार से अधिक नवनिर्मित फ्लैट बिक्री के लिए रखे गए हैं।

By Jagran NewsEdited By: Shyamji TiwariUpdated: Wed, 15 Nov 2023 08:12 PM (IST)
Hero Image
दिल्ली में घर खरीदने का शानदार मौका, DDA की सबसे आवासीय योजना को LG से मंजूरी

राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। उपराज्यपाल वीके सक्सेना की अध्यक्षता में हुई दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) की बैठक में त्योहार विशेष आवासीय योजना को मंजूरी दी गई। ई-नीलामी और पहले आओ-पहले पाओ (एफसीएफएस) दोनों आधार पर फ्लैट आवंटित करने का निर्णय लिया गया है। पहले की आवासीय योजनाओं में शामिल होने के लिए दिल्ली में फ्लैट या भूखंड का मालिक न होने की शर्त रखी जाती थी।

DDA की सबसे बड़ी आवासीय योजना

इससे कई लोग फ्लैट लेने से वंचित रह जाते थे। इस योजना में इस तरह की कोई शर्त नहीं है। डीडीए अधिकारियों ने बताया कि कि द्वारका, लोकनायकपुरम और नरेला सहित अन्य स्थानों पर अलग-अलग श्रेणियों के 32 हजार से अधिक नवनिर्मित फ्लैट बिक्री के लिए रखे गए हैं। यह डीडीए की सबसे बड़ी आवासीय योजना है। इसमें पहली बार 11 सौ से अधिक लग्जरी फ्लैट भी शामिल किए गए हैं। आवेदन से लेकर आवंटन और कब्जे तक की पूरी प्रक्रिया डीडीए की वेबसाइट पर ऑनलाइन माध्यम से होगी।

आवासीय योजना की विशेषता 

  • द्वारका सेक्टर19बी में पेंटहाउस, सुपर एचआईजी और एचआईजी फ्लैट शामिल हैं। इसके सामने डीडीए का गोल्फ कोर्स होगा। सभी फ्लैट ई-नीलामी के माध्यम से मिलेंगे।
  • द्वारका सेक्टर 14 में 316 और लोकनायकपुरम में 647एमआइजी फ्लैट की भी ई-नीलामी होगी।

पहले आओ पहले पाओ के आधार पर मिलने वाले फ्लैट

  • द्वारका सेक्टर 19 बी-728 ईडब्ल्यूएस
  • द्वारका सेक्टर 14 – 316 एलआइजी और 1008 ईडब्ल्यूएस
  • लोकनायकपुरम-224 ईडब्ल्यूएस
  • नरेला- विभिन्न श्रेणियों के 28 हजार से अधिक फ्लैट। यहां अलग-अलग चरणों में फ्लैट आवंटित किए जाएंगे।
  • कोई भी व्यक्ति टोकन बुकिंग राशि का भुगतान करके तुरंत अपने पसंदीदा स्‍थान और मंजिल पर फ्लैट बुक कर सकता है।

यह भी पढ़ें- DDA Flat Booking: डीडीए फ्लैट पाने का शानदार मौका, 'पहले आओ-पहले पाओ' के तहत बिके अब तक इतने घर

फ्लैट की कीमत

फ्लैट की श्रेणी न्यूनतम कीमत (रुपये में)
ईडब्ल्यूएस 11.5 लाख
एलआईजी 23 लाख
एमआईजी 01 करोड़
एचआईजी 1.4 करोड़
सुपर एचआईजी 2.5 करोड़
पेंट हाउस 5 करोड़