Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Delhi Water Supply: दिल्लीवाले ध्यान दें, कई इलाकों में 18 घंटे नहीं आएगा पानी, जल बोर्ड ने दी जानकारी

Delhi Water Shortage अगर आप राजधानी दिल्ली में रहते हैं तो यह जानकारी आपके काम की है। दरअसल दिल्ली जल बोर्ड ने बुधवार को कई इलाकों में पानी की सप्लाई बंद रहने की जानकारी दी है। कहीं इन इलाकों में आपका इलाका भी तो शामिल नहीं है। जल बोर्ड ने प्रभावित क्षेत्रों के निवासियों को पर्याप्त मात्रा में पानी का भंडारण करने की सलाह दी है।

By Abhishek Tiwari Edited By: Abhishek Tiwari Updated: Wed, 25 Sep 2024 09:27 AM (IST)
Hero Image
दिल्ली के कई इलाकों में पानी की किल्लत हो सकती है। फाइल फोटो- जागरण

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Delhi Water Supply : राजधानी दिल्ली के कई इलाकों में बुधवार को पानी की सप्लाई नहीं होगी। दिल्ली जल बोर्ड (डीजेबी) ने एक्स पर पोस्ट कर इसकी जानकारी दी है।

दिल्ली जल बोर्ड ने घोषणा की है कि रखरखाव कार्य के कारण उत्तर-पश्चिमी दिल्ली के रोहिणी इलाके में 18 घंटे तक पानी की आपूर्ति बाधित रहेगी। परेशानी से बचने के लिए जल बोर्ड ने लोगों को पानी पहले से भरकर रखने की सलाह दी है।

प्रभावित क्षेत्रों में रोहिणी सेक्टर-9, सेक्टर-11, सेक्टर-13, सेक्टर-16, सेक्टर-17, ईएसआई अस्पताल, रिठाला गांव और आसपास के क्षेत्र शामिल हैं। हैदरपुर वाटर वर्क्स-II से 1100 मिमी व्यास वाली रोहिणी जल मुख्य लाइन पर इंटरकनेक्शन काम होने के कारण 25 सितंबर को सुबह 10 बजे से 26 सितंबर को सुबह 4 बजे तक आपूर्ति बाधित रहेगी।

Due to interconnection works in 1100 mm dia Rohini water main emanating from Haiderpur WW-II, the water supply in the following areas shall remain affected from the morning of 25.09.2024 (10:00 AM) to morning of 26.09.2024 (04:00 AM) i.e. 18 hours.#DJB #ALERT pic.twitter.com/dyX3OTSyZm— Delhi Jal Board (@DelhiJalBoard) September 20, 2024

इन इलाकों में भी आज नहीं आएगा पानी

नांगलोई के निलोठी मोड़ के पास पानी की पाइपलाइन में रिसाव की मरम्मत के कारण बुधवार को पश्चिम और दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के कुछ क्षेत्रों में पानी की आपूर्ति नहीं होगी। निलोठी मोड़ के पास जल उपचार संयंत्र (डब्ल्यूटीपी) नांगलोई से निकलने वाली 1000 मिमी व्यास की पाइपलाइन में रिसाव की समस्या है।

  • मोहन गार्डन
  • बापरोला गांव
  • बक्करवाला गांव
  • दिचाऊं
  • मकसूदाबाद
  • लक्ष्मी गार्डन
  • वीरेंद्र मार्केट
  • बजरंग एन्क्लेव
  • उजवा
  • दौलतपुर 

दिल्ली जल बोर्ड के मुताबिक, इलाकों में बुधवार को सुबह आठ बजे से शाम चार बजे तक पानी की आपूर्ति नहीं होगी।