Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

कौन है लेडी डॉन काजल खत्री, दिल्ली-NCR में चला रही जेल में बंद पति का साम्राज्य; हाईप्रोफाइल हत्याकांड में आया नाम

एयरलाइंस के क्रू मेंबर सूरज मान की हत्या के मामले में लेडी डॉन काजल खत्री को गिरफ्तार किया गया है। यूपी पुलिस ने काजल खत्री पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित कर रखा था। अब जाकर पुलिस को सफलता मिली है। काजल खत्री बदमाश कपिल की पत्नी है। कई मामलों में जेल बंद में कपिल का साम्राज्य कोजल ही चला रही थी। पढ़िए आखिर कौन लेडी डॉन काजल खत्री?

By Jagran News Edited By: Kapil Kumar Updated: Thu, 19 Sep 2024 03:45 PM (IST)
Hero Image
पुलिस ने 25 हजार की इनामी काजल खत्री को गिरफ्तार कर लिया है। फाइल फोटो

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली: Delhi Murder Case दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच द्वारा गिरफ्तार की गई काजल खत्री को रिमांड पर लिया जाएगा। काजल खत्री गोगी गिरोह के बदमाश कपिल मान की पत्नी है। फिलहाल काजल का पति कपिल मान कई मामलों में जेल में बंद है। वहीं, पुलिस ने काजल खत्री पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित कर रखा था। अब जाकर पुलिस को सफलता मिली है।

पुलिस ने काजल खत्री को लिया रिमांड पर

एयरलाइंस कर्मी सूरज मान की हत्या की योजना बनाने वाली लेडी डान काजल खत्री को सेक्टर-39 कोतवाली पुलिस ने रिमांड पर लिया गया है। हत्या के पीछे की मास्टरमाइंड कपिल मान की प्रेमिका काजल खत्री ही बताई जा रही थी। काजल मोबाइल एप के जरिए जेल में बंद कपिल और शूटरों के बीच संवाद स्थापित करवाती थी। उसने ही शूटरों को पैसे मुहैया कराए थे।

जेल में बंद पति का साम्राज्य चला रही थी काजल

बदमाश कपिल के जेल में रहने से उसका पूरा गैंग काजल की संचालित आपरेट कर रही थी। सूरज मान को गोली मारने वाला तीसरा शूटर पुलिस के लिए अभी पहेली है। तीसरा शूटर लारेंस बिश्नोई गैंग का गुर्गा बताया गया है। मामले में दो शूटर समेत पांच आरोपितों को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है।

नोएडा में की गई थी एयरलाइंस के क्रू मेंबर सूरज मान की हत्या

नोएडा के सेक्टर 104 में एक एयरलाइंस के क्रू मेंबर सूरज मान की गोलियां मारकर हत्या की गई थी। इस मामले में वांछित गोगी गिरोह के बदमाश कपिल मान की पत्नी काजल खत्री भी काफी समय से फरार चल रही थी। अब दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। इसी साल जनवरी में जिम से निकल कर कार में बैठने के दौरान पहले से घात लगाकर खड़े तीन बदमाशों ने सूरज मान पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर उसको मौत के घाट उतार दिया था। वारदात को गैंगवार में अंजाम दिया गया था। वारदात में शामिल कुछ बदमाशों को पुलिस पहले गिरफ्तार कर चुकी है।

काजल खत्री पर था 25 हजार का इनाम

कपिल मान की पत्नी काजल खत्री की गिरफ्तारी पर यूपी पुलिस से 25 हजार का इनाम था। कपिल मान कई मामलों में पहले से जेल में बंद है। डीसीपी क्राइम ब्रांच सतीश कुमार के मुताबिक, काजल खत्री सोनीपत के कुंडली में टीडीआई सिटी में रहती है। गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई-गोगी गिरोह का नीरज बवाना और खेड़ा खुर्द के रहने वाले कपिल मान उर्फ कल्लू के बीच कई वर्षों वर्चस्व को लेकर झगड़ा चल रहा है। उसी के परिणाम स्वरूप इस हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया। नोएडा के सेक्टर 39 थाने में मामला दर्ज है।

काजल के खिलाफ की गई थी कुर्की की कार्रवाई

नोएडा पुलिस को काजल खत्री के बारे में कोई सुराग नहीं मिलने पर उसके खिलाफ कुर्की की कार्रवाई भी शुरू की गई और उसकी गिरफ्तारी पर इनाम घोषित कर दिया गया। 19 जनवरी को सूरज मान जब जिम से निकल कर घर जाने के लिए कार में बैठ रहे थे, तभी तीन बदमाशों ने उन पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी थी। वारदात को अंजाम देने के बाद वे बाइक से भाग गए थे।

सूरज मान को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। सूरज मान, परवेश मान के भाई थे जो मकोका मामले में जेल में बंद है और नीरज बवाना गिरोह का प्रमुख सदस्य है। परवेश मान और कपिल मान के बीच प्रतिद्वंद्विता है। परवेश मान, लॉरेंस बिश्नोई-गोगी गिरोह का सदस्य है। यह प्रतिद्वंद्विता जुलाई 2018 में शुरू हुई, जब परवेश मान ने कल्लू के चाचा और बाद में उसके पिता की भी हत्या कर दी थी।

यह भी पढ़ें- हाथ पैर बांध कर पिटाई के बाद गर्भवती नाबालिग प्रेमिका को जंगल में फेंका, प्रेमी फरार; जांच में जुटी पुलिस

वहीं, इसी रंजिश में कल्लू ने नोएडा में 2019 में परवेश के चचेरे भाई और अब उसके भाई की हत्या कर दी थी। एसीपी नरेंद्र सिंह की टीम ने करीब एक महीने से अधिक समय तक जांच पड़ताल के बाद बुधवार को काजल खत्री को हिसार के एक होटल से गिरफ्तार कर लिया।

सोनीपत के कुंडली में हुआ था काजल खत्री का जन्म

काजल खत्री का जन्म पैतृक गांव सोनीपत के कुंडली में हुआ था। इसके बाद वह अपने परिवार के साथ सेक्टर 11, रोहिणी में रहने लगी। स्कूली शिक्षा रोहिणी के एक प्रसिद्ध स्कूल से पूरी करने के बाद दिल्ली विश्वविद्यालय के एक कॉलेज में बीए में दाखिला लिया, लेकिन अंतिम वर्ष की परीक्षा में वह फेल हो गई। 2016 में वह सरकारी नौकरी की परीक्षा की तैयारी कर रही थी। तभी रोहिणी के सेक्टर 11 में एक जिम में आए कपिल मान से उसका परिचय होने पर वे दोस्त बन गए।

यह भी पढ़ें- Buxar News: बक्सर में 23 लोगों को क्यों किया गया गिरफ्तार? वजह आई सामने; एसपी के आदेश पर हुआ एक्शन

इसके बाद 2019 में कपिल मान अपराध की दुनिया में शामिल हो गया और गोगी गैंग का शॉर्प शूटर बन गया। वह हत्या के एक मामले में फरार था। 2019 में उसने हरियाणा के एक मंदिर में काजल से शादी कर ली। इसके बाद सितंबर 2019 में कपिल मान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। तब से वह जेल में है। कपिल मान के पिता की हत्या के बाद वह अपने परिवार के सभी सदस्यों के साथ रोहिणी से सोनीपत में स्थानांतरित हो गई।

जेल में कपिल से मुलाकात करने जाती थी काजल

काजल खत्री जेल में कपिल मान से मुलाकात करने जाती रही और विभिन्न सोशल मीडिया नेटवर्किंग साइटों और इंटरनेट कॉलिंग एप्स के माध्यम से वह कपिल मान और अन्य सहयोगियों के संपर्क में थी। कपिल ने जेल रिकॉर्ड में काजल का नाम पत्नी के रूप में दर्ज करवा रखा है।