Rajasthan Elections 2023: 50 लाख होगी चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा की राशि, लाखों सरकारी नौकरियों का वादा; कांग्रेस का घोषणा पत्र जारी
Rajasthan Elections 2023 कांग्रेस ने 25 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की मौजूदगी में पार्टी ने राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए अपना घोषणा पत्र जारी किया है। कांग्रेस ने चिरंजीवी सुरक्षा बीमा की राशि 25 लाख रुपए से बढ़ाकर 50 लाख रुपए करने का वादा किया है।
कांग्रेस ने खोला वादों का पिटारा
हर एक वादा पूरा करती है कांग्रेस- मल्लिकार्जुन खरगे
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि राजस्थान हमेशा से ही कांग्रेस का गढ़ रहा है। हमने हमेशा ऐसे वादे किए हैं, जिन्हें पूरा किया जा सकता है। आज पार्टी ने राजस्थान चुनाव 2023 के लिए अपना घोषणा पत्र जारी किया है।#WATCH | Rajasthan Elections | Congress president Mallikarjun Kharge, CM Ashok Gehlot, state Congress president Govind Singh Dotasara and party leader Sachin Pilot, along with others, launch the party's election manifesto in Jaipur. pic.twitter.com/hC2EFU3klq
— ANI (@ANI) November 21, 2023
राजस्थान की जनता से किए कई वादे
खरगे ने साधा पीएम मोदी पर निशाना
झूठ बोलकर मुझे बदनाम कर रहे हैं पीएम मोदी- खरगे
उन्होंने आगे कहा कि मोदी झूठों के सरदार बन गए हैं। जो बातें हमने नहीं कही हैं, वो भी हमारे ऊपर थोप रहे हैं। मैं पीएम मोदी के पिता को क्यों कुछ कहूंगा। मेरी तो खुद की मां और बहन आज से 75 साल पहले जलकर खाक हो गई थी, सिर्फ मैं और मेरे पिता बचे थे। अब PM मोदी झूठ बोल कर मुझे बदनाम कर रहे हैं।राजस्थान की आर्थित स्थिति में हुआ सुधार- अशोक गहलोत
वहीं, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पार्टी के घोषणा पत्र को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि जिस तरह से हमने आर्थिक रूप से राजस्थान की स्थिति को संभाला है, उससे राज्य के लोगों को गर्व होगा। पांच साल की आर्थिक हालातों की बात करें तो राजस्थान में प्रति व्यक्ति आय 46.48 प्रतिशत बढ़ी है। जब बीजेपी की सरकार थी, तब प्रति व्यक्ति आय में हम देश में 30वें स्थान पर थे और अब हम 12वें स्थान पर आ गए हैं। 2020-21 में राज्य की जीडीपी 19.50 तक पहुंच गई, जो इस दशक में सबसे ज्यादा है।#WATCH | Jaipur: Rajasthan CM Ashok Gehlot says, "...The way in which we have managed the financial situation of Rajasthan, the people of Rajasthan will feel proud about it... The per capita income has increased by 46.48 per cent in Rajasthan. Till 2030, it is our dream to… pic.twitter.com/NhNVBPKlZ5
— ANI (@ANI) November 21, 2023