Nuh Violence: आज भी घरों में पढ़ी जाएगी जुमे की नमाज, बड़ी मस्जिदों के पास अर्धसैनिक बलों की तैनाती
गत शुक्रवारों की तरह आज भी जुमे की नमाज घरों में ही पढ़ी जाएगी। प्रशासन की ओर से उलेमाओं से अपील की गई है कि वह लोगों को प्रेरित करें कि नमाज घर पर ही पढ़े। धारा 144 लगी होने का हवाला देते हुए प्रशासन ने अपील की है। मस्जिद में केवल इमाम चार लोगों के साथ नमाज पढ़ने जा सकते हैं।
By Jagran NewsEdited By: GeetarjunUpdated: Fri, 25 Aug 2023 10:51 AM (IST)
नूंह, जागरण संवाददाता। गत शुक्रवारों की तरह आज भी जुमे की नमाज घरों में ही पढ़ी जाएगी। प्रशासन की ओर से उलेमाओं से अपील की गई है कि वह लोगों को प्रेरित करें कि नमाज घर पर ही पढ़े। धारा 144 लगी होने का हवाला देते हुए प्रशासन ने अपील की है। मस्जिद में केवल इमाम चार लोगों के साथ नमाज पढ़ने जा सकते हैं।
ऐसा 31 जुलाई को हुई हिंसा के बाद पिछले तीन शुक्रवार से किया जा रहा है। शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए अर्धसैनिक बलों की तैनाती जिला की सभी बड़ी मस्जिदों के पास की गई है। पुन्हाना तथा फिरोजपुर झिरका और तावडू में दोपहर 12 बजे के बाद फ्लैग मार्च निकालने की भी तैयारी है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।