Vaishno Devi: नवरात्र में वैष्णो देवी की प्राचीन गुफा का कर सकेंगे डिजिटल दर्शन, बोर्ड ने किए ये खास इंतजाम
नवरात्र में माता वैष्णों देवी (Vaishno Devi) की प्राचीन गुफा के दर्शन के लिए श्राइन बोर्ड ने इस बार खास इंतजाम किया है। इसके तहत बोर्ड ने श्रद्धालुओं को गुफा का डिजिटल दर्शन करवाने की योजना बनाई है। इसके चलते श्रद्धालु बेहद ही कम रुपये में प्राचीन गुफा का दर्शन कर सकेंगे। साथ ही उन्हें 3D डिजिटल दर्शन का एक खास अनुभव होगा।
By Rakesh SharmaEdited By: Deepak SaxenaUpdated: Fri, 06 Oct 2023 07:13 PM (IST)
राकेश शर्मा, कटरा। मां वैष्णो देवी की पवित्र और प्राचीन स्वर्ण गुफा जिसके दर्शन करने को लेकर श्रद्धालुओं की उत्सुकता निरंतर बनी रहती है। श्रद्धालु चाहते हैं कि जीवन में चाहे एक बार ही सही मां वैष्णो देवी की पवित्र व प्राचीन गुफा के दर्शन संभव हो सके। लेकिन, दिन प्रतिदिन बढ़ रही यात्रा की संख्या को लेकर चाहते हुए भी श्राइन बोर्ड के लिए सभी को एक साथ दर्शन कराना संभव नहीं है। इसी के चलते श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने प्राचीन गुफा के दर्शन के लिए डिजिटल तरीके को अपनाने का सोचा है।
मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर प्राचीन गुफा की विधिवत पूजा अर्चना कर दरबार के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोले जाते हैं लेकिन, श्रद्धालुओं की भीड़ को लेकर प्राचीन गुफा से श्रद्धालुओं को भीतर जाने की अनुमति बड़े कम श्रद्धालुओं को मिलती है। हालांकि, फरवरी महीने में एक ऐसा महीना होता है जिसमें वैष्णो देवी यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं को प्राचीन गुफा के दर्शन संभव होते हैं क्योंकि इस महीने में मां वैष्णो देवी की यात्रा में निरंतर कमी रहती है।
इसके साथ ही श्रद्धालुओं का सपना साकार करने को लेकर श्राइन बोर्ड डिजिटल कदम उठाने जा रहा है। आने वाले पवित्र शारदीय नवरात्रों में आधार कटरा के साथ ही मां वैष्णो देवी भवन तक पांच स्थानों पर श्रद्धालुओं को मां वैष्णो देवी की प्राचीन गुफा के डिजिटल दर्शन करवाने की व्यवस्था श्राइन बोर्ड द्वारा की जा रही है।
3D कैमरे के जरिए रिएलिटी का होगा एहसास
श्रद्धालुओं को डिजिटल ही सही कम से कम मां वैष्णो देवी की प्राचीन गुफा के दर्शनों का एहसास हो सके। जिसको लेकर श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने आधार शिविर कटरा में मुख्य बस अड्डा समीप निहारिका कांपलेक्स, कटरा हेलीपैड, धार्मिक अर्धक्वारी मंदिर परिसर, भवन परिसर में पर्वती भवन और दुर्गा भवन में श्रद्धालुओं को प्राचीन गुफा के डिजिटल दर्शन करवाने की तैयारी शुरू कर दी है। जिसको लेकर इन सभी महत्वपूर्ण स्थान पर श्राइन बोर्ड द्वारा स्टॉल स्थापित किए जा रहे हैं। जहां पवित्र नवरात्रों में श्रद्धालु 3D कैमरे से मां वैष्णो देवी की पवित्र व प्राचीन गुफा के दर्शन कर सकेंगे। इससे डिजिटल 3D कैमरे से श्रद्धालुओं को यह एहसास होगा कि वह मां वैष्णो देवी की पवित्र व प्राचीन गुफा के भीतर प्रवेश कर रहा है गुफा के भीतर बह रहा मां वैष्णो देवी की चरण गंगा का भी श्रद्धालुओं को एहसास होगा।ये भी पढ़ें: Anantnag News: साहिल बशीर डार की बहन की अस्पताल में हुई मौत, आतंकियों ने भाई को मारी थी गोली
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।