Jammu News: जम्मू विकास प्राधिकरण ISBT पर लागू करेगा फास्टैग बेस्ड पार्किंग मैनेजमेंट सिस्टम, नए साल पर होगा शुभारंभ
जम्मू विकास प्राधिकरण (Jammu Development Authority) अब जम्मू में दूसरी फास्टैग पार्किंग (Fastage Parking) शुरू करने जा रहा है। जम्मू के मुख्य बस स्टैंड में फास्टैग बेस्ड पार्किंग मैनेजमेंट सिस्टम लागू कर दिया है। यह व्यवस्था ट्रांसपोर्ट नगर में लागू करेगा जिसका शुभारंभ नए साल पर किया जाएगा। ट्रांसपोर्ट नगर में रोजाना करीब दो हजार वाहनों की आवाजाही होती है।
By anchal singhEdited By: Deepak SaxenaUpdated: Sun, 03 Dec 2023 08:08 PM (IST)
अंचल सिंह, जम्मू। जम्मू-कश्मीर में नई पहल करने वाला जम्मू विकास प्राधिकरण अब जम्मू में दूसरी फास्टैग पार्किंग शुरू करने जा रहा है। यह व्यवस्था शहर के ट्रांसपोर्ट नगर में शुरू होने जा रही है। नव वर्ष में इसका शुभारंभ करने की तैयारी चल रही है। इससे पहले जम्मू के मुख्य बस स्टैंड में फास्टैग बेस्ड पार्किंग मैनेजमेंट सिस्टम लागू किया गया है।
आवास एवं शहरी विकास विभाग के निर्देशों पर जम्मू विकास प्राधिकरण (जेडीए) ने पिछले वर्ष शहर के मुख्य बस स्टैंड में इसका शुभारंभ किया था। तब जम्मू-कश्मीर की यह पहली पार्किंग बनी थी, जहां फास्टैग से ही वाहनों के पार्किंग चार्ज कटना शुरू हुए थे। अब जेडीए इस कड़ी में आगे बढ़ते हुए ट्रांसपोर्ट नगर में इस व्यवस्था को लागू करेगा। यहां इंटर स्टेट बस टर्मिनल के अलावा कुछ पार्किंग स्थल हैं। अधिकतर बसें यहां मरम्मत के लिए आती हैं। यहां आरटीओ कार्यालय, वन विभाग, जल शक्ति विभाग के कार्यालय भी हैं।
फास्टैग बेस्ड पार्किंग मैनेजमेंट सिस्टम से पार्किंग व्यवस्था तो सुदृढ़ होगी ही, साथ ही पारदर्शिता भी आएगी। ठेकेदारी व्यवस्था से भी निजात मिलेगी क्योंकि ज्यादा कर्मियों की जरूरत नहीं रह जाएगा। जेडीए अपने कर्मचारियों को लगाकर भी इस व्यवस्था को जारी रख सकता है। अलबत्ता ट्रांसपोर्ट नगर में कामकाज करने वालों को कोई परेशानी न हो, इसका भी ध्यान रखा जाएगा।
जेडीए फिलहाल ट्रायल बेस पर इस व्यवस्था को शुरू करने की तैयारी कर रहा है। नरवाल मार्ग पर जेडीए का प्रवेश और निकासी द्वार बनाया जा सकता है। इसके लिए कंपनियों को आमंत्रित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। ट्रांसपोर्ट नगर में रोजाना करीब दो हजार वाहनों की आवाजाही होती है। फास्टैग बेस्ड पार्किंग मैनेजमेंट सिस्टम को लगाने के लिए करीब 30 लाख रुपये की लागत आएगी। शेष कार्यों के लिए अलग से फंड निर्धारित होंगे।
ये भी पढ़ें: Jammu News: 'अगर यही स्थिति रही तो हम खुद को नहीं बचा पाएंगे', इंडिया अलायंस की स्थिति पर बोले NC नेता उमर अब्दुल्ला
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।