Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Jammu Kashmir News: डिवाइडर से टकरा कर पलटी मिनी बस, 10 सीआरपीएफ घायल

Jammu Kashmir News जम्मू में बड़ा सड़क हादसा हो गया। इसमें 10 सीरपीएफ कर्मी घायल हो गए। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। इलाज के बाद सभी को डिस्चार्ज कर दिया। सभी सीआरपीएफ कर्मचारी अपनी-अपनी ड्यूटी पर लौट आए हैं। यह हादसा वीरवार सुबह नरवाल चौक में हुआ है। जब सीआरपीएफ कर्मियों को लेकर जा रही मिनीबस नरवाल इलाके में पलट गई।

By Jagran News Edited By: Sushil Kumar Updated: Thu, 08 Aug 2024 08:13 PM (IST)
Hero Image
Jammu Kashmir News: सड़क हादसे में 10 सीआरपीएफ घायल। (फाइल फोटो)

जागरण संवाददाता, जम्मू। शहर के नरवाल इलाके में सीआरपीएफ कर्मियों को लेकर जा रही एक मिनी बस डिवाइडर से टकरा कर सड़क किनारे पलट गई। इस हादसे में दस सीआरपीएफ कर्मियों को हल्की चोट आ गई।चौकी प्रभारी नरवाल संजीव कुमार ने बताया कि घायल सभी सीआरपीएफ कर्मियों को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।

सीआरपीएफ अधिकारियों ने मामले में कानूनी कार्रवाई करवाने से मना कर दिया। जिससे मामला दर्ज नहीं किया गया है। यह हादसा वीरवार सुबह नरवाल चौक में हुआ है। जब सीआरपीएफ कर्मियों को लेकर जा रही मिनीबस नरवाल इलाके में पलट गई।

ये सीआरपीएफ हुए घायल

हादसे के समय मिनी बस में सवारी सीआरपीएफ कर्मी बीएस कृष्ण पुत्र बेनु धर आयु 32 वर्ष निवासी ओडिशा, श्रवण कुमार पुत्र बलवंत सिंह आयु 40 वर्ष निवासी राजस्थान, अमरनाथ पांडे आयु 40 वर्ष पुत्र राम सुरेश पांडे, आरआईओ गोरखपुर, यूपी, मनीष राठौड़ पुत्र राम लाल आयु 32 वर्ष निवासी मध्य प्रदेश, वी. रमेश पुत्र बेलाप्पन आयु 43 वर्ष निवासी तमिलनाडु, राम निवास पुत्र तारा चंद आयु 37 वर्ष निवासी राजस्थान, ओमकार पुत्र जोगिंदर सिंह आयु 56 वर्ष निवासी हिमाचल प्रदेश, पवन पुत्र राज नारायण मिश्रा आयु 45 वर्ष निवासी दिल्ली, सुरेश पुत्र हरद्वानी लाल आयु 45 वर्ष निवासी सीतापुर उत्तर प्रदेश , तेली कैलाश पुत्र रामेश्वर आयु 37 वर्ष निवासी महाराष्ट्र को अस्पतपाल में भर्ती करवाया गया।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद सभी सुरक्षा कर्मी अपनी अपनी डूयूटी पर लौट गए।