Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Santosh Trophy 2023: 77वीं नेशनल फुटबॉल प्रतियोगिता का आगाज, जम्मू कश्मीर-गुजरात का गोवा में होगा आमना-सामना

Santosh Trophy 2023 जम्‍मू कश्‍मीर की 77वीं नेशनल फुटबॉल प्रतियोगिता का आगाज हो गया है। ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन ने फिलहाल संतोष ट्राफी में भाग लेने वाली टीमों को छह ग्रुप में विभाजित किया है। प्रतियोगिता के मुकाबले 6 अक्टूबर से 20 अक्टूबर तक होंगे। ग्रुप ए में स्थान पाने वाली टीमों के लिए मुकाबलों का आयोजन गोवा फुटबॉल एसोसिएशन को सौंपा गया है।

By Jagran NewsEdited By: Himani SharmaUpdated: Sat, 07 Oct 2023 11:19 AM (IST)
Hero Image
जम्मू कश्मीर-गुजरात का गोवा में होगा आमना-सामना

जागरण संवाददाता, जम्मू। केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर की 77वीं नेशनल फुटबॉल प्रतियोगिता संतोष ट्राफी 2023-24 में भाग लेने वाली 22 सदस्यीय टीम का चयन कर लिया गया है। प्रदेश की टीम का पहला मुकाबला 9 अक्टूबर को गुजरात से गोवा में होगा।

जम्मू कश्मीर की 22 सदस्यीय टीम में उमेद हुसैन, राजवीर सिंह, शफी रियाज, उरफान, अरुण नागेयाल, मोमिन बशीर, जुबेर आखून, सैयद अली, फरहान गनई, फैसल ठाकुर, डिम्पल भगत, अदनान आयूब, शाहमीर तारिक, तालिब अहमद, कामरान, महरान हिलाल, अनिकेत सिंह, राजा मुशर्रफ, वारिस अमीन, आकिफ रेशी, दुष्यंत शर्मा और मोमिन बट्ट को चुना गया है।

यह भी पढ़ें: Jammu Accident: डोडा में गहरी खाई में गिरा वाहन, हादसे में तीन मजदूरों की दर्दनाक मौत; पांच गंभीर रूप से घायल

भाग लेने वाली टीमों को छह ग्रुप में किया है विभाजित

ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन ने फिलहाल संतोष ट्राफी में भाग लेने वाली टीमों को छह ग्रुप में विभाजित किया है। प्रतियोगिता के मुकाबले 6 अक्टूबर से 20 अक्टूबर तक होंगे। फेडरेशन की ओर से गोवा फुटबॉल एसोसिएशन, पंजाब फुटबॉल एसोसिएशन, उत्तर प्रदेश फुटबॉल एसोसिएशन, असम फुटबॉल एसोसिएशन, सर्विसेस स्पोटर्स कंट्रोल बोर्ड और वेस्टर्न इंडिया फुटबॉल एसोसिएशन महाराष्ट्र व अरुणाचल प्रदेश को छह ग्रुप में विभाजित टीमों के अलग-अलग से मेजबानी का मौका दिया गया है।

यह भी पढ़ें: Jammu News: लोगों को 24 घंटे बिजली मुहैया करवाने में नाकाम प्रशासन, सुबह सवेरे बत्‍ती गुल; पानी की भी किल्‍लत

छह ग्रुप में विभाजित होने वाली टीमें

ग्रुप ए में स्थान पाने वाली टीमों के लिए मुकाबलों का आयोजन गोवा फुटबॉल एसोसिएशन को सौंपा गया है। इसमें केरल, गोवा, छत्तीसगढ़, गुजरात, अरुणाचल प्रदेश और जम्मू कश्मीर को रखा गया है।