Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

FTA: भारत और जीसीसी में अगले महीने शुरू हो सकती है मुक्त व्यापार वार्ता

भारत हाल में ही यूएई के साथ मुक्त व्यापार करार लागू कर चुका है। एफटीए को लेकर वार्ता अगले महीने शुरू होने की उम्मीद है। एक अधिकारी ने कहा कि एफटीए से दोनों क्षेत्रों के बीच आर्थिक संबंधों को प्रोत्साहन मिलेगा।

By AgencyEdited By: Shashank MishraUpdated: Sun, 30 Oct 2022 10:35 PM (IST)
Hero Image
एफटीए से दोनों क्षेत्रों के बीच आर्थिक संबंधों को मिलेगा प्रोत्साहन

नई दिल्ली, पीटीआई। भारत और खाड़ी सहयोग परिषद (जीसीसी) के सदस्य देशों के बीच मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) को लेकर वार्ता अगले महीने शुरू होने की उम्मीद है। एक अधिकारी ने कहा कि एफटीए से दोनों क्षेत्रों के बीच आर्थिक संबंधों को प्रोत्साहन मिलेगा। जीसीसी खाड़ी क्षेत्र में 6 देशों सऊदी अरब, संयुक्त अरब अमीरात, कतर, कुवैत, ओमान और बहरीन का संघ है। अधिकारी ने कहा, 'समझौते की 'शर्तें' तय हो चुकी हैं। हमें वार्ता अगले महीने शुरू होने की उम्मीद है।'

FTA से भारत को खाड़ी देशों में निर्यात बढ़ाने में मदद मिलेगी

भारत इस साल मई में पहले ही यूएई के साथ मुक्त व्यापार करार लागू कर चुका है। विशेषज्ञों का मानना है कि जीसीसी क्षेत्र में व्यापक संभावनाएं हैं और मुक्त व्यापार करार से भारत को इस बाजार में निर्यात बढ़ाने में मदद मिलेगी। इंडियन इंस्टीट्यूट आफ प्लांटेशन मैनेजमेंट, बेंगलुरु के निदेशक राकेश मोहन जोशी ने कहा कि घरेलू निर्यातकों ने अभी तक जीसीसी बाजार का दोहन नहीं किया है।

इस बाजार में व्यापक संभावनाएं हैं। जोशी ने कहा, 'जीसीसी आयात पर निर्भर क्षेत्र है। हम वहां खाने-पीने के सामान, कपड़ों और अन्य वस्तुओं का निर्यात बढ़ा सकते हैं। व्यापार करार के तहत शुल्क रियायतों से ऐसे बाजार के दोहन में मदद मिलेगी। यह दोनों पक्षों के लिए ही लाभ की स्थिति है।'

Video: PM Modi की Rishi Sunak से बात, FTA को जल्द पूरा करने पर द‍िखाई स‍हमति। New UK PM

टेक्नो-क्राफ्ट इंडस्ट्रीज के संस्थापक चेयरमैन शरद कुमार सर्राफ ने कहा कि जीसीसी भारत के लिए प्रमुख व्यापार भागीदार है। दोनों क्षेत्रों के बीच निवेश बढ़ाने की व्यापक संभावनाएं हैं। उन्होंने कहा कि एफटीए से दोनों पक्षों को फायदा होगा।

ये भी पढ़ें: FPI Inflow: विदेशी निवेशकों ने घटाई बिकवाली की रफ्तार, अक्टूबर में शेयर बाजार से 1,586 करोड़ रुपये की निकासी

UN Backed Grain Deal: मास्को ने की यूक्रेन के साथ संयुक्त राष्ट्र समर्थित अनाज सौदे में भागीदारी निलंबित