Jammu Kashmir Issue: चीन-PAK को भारत ने एक साथ सुनाई खरी-खरी, कश्मीर राग अलापने पर विदेश मंत्रालय ने आड़े हाथों लिया
चीन और पाकिस्तान (China Pakistan) दोनों देश भारत के खिलाफ लगातार कोई न कोई साजिश रचते रहते हैं। ताजा मामले में दोनों दुश्मन देशों ने एक बार फिर से कश्मीर का राग अलापा है। चीन और पाकिस्तान ने पिछले दिनों कश्मीर के समाधान के लिए किसी भी एकतरफा कार्रवाई का विरोध किया था। चीन ने कहा द्विपक्षीय समझौतों के मुताबिक जम्मू-कश्मीर विवाद को शांतिपूर्ण तरीके से हल किया जाना चाहिए।
एएनआई, नई दिल्ली। चीन और पाकिस्तान (China Pakistan) दोनों देश भारत के खिलाफ लगातार कोई न कोई साजिश रचते रहते हैं। ताजा मामले में दोनों दुश्मन देशों ने एक बार फिर से कश्मीर का राग अलापा है। चीन और पाकिस्तान ने पिछले दिनों कश्मीर के समाधान के लिए किसी भी एकतरफा कार्रवाई का विरोध किया था।
दरअसल, चीन ने दोहराया था कि जम्मू-कश्मीर विवाद (Jammu Kashmir Issue) को संयुक्त राष्ट्र चार्टर, प्रासंगिक संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्तावों और द्विपक्षीय समझौतों के मुताबिक उचित और शांतिपूर्ण तरीके से हल किया जाना चाहिए।
भारत चीन-पाक के बयानों को अस्वीकार करता है
चीन और पाकिस्तान के जम्मू-कश्मीर को लेकर दिए गए संयुक्त वक्तव्य को लेकर भारत ने गुरुवार को दो टूक जवाब दिया। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने एक आधिकारिक बयान में कहा, "हमने 7 जून 2024 के चीन और पाकिस्तान के बीच संयुक्त वक्तव्य में जम्मू-कश्मीर (केंद्र शासित प्रदेश) को लेकर अनुचित बयानों को देखा है। हम इस तरह के बयानों को स्पष्ट रूप से अस्वीकार करते हैं।"In response to media queries on references to Jammu & Kashmir in the China-Pakistan Joint Statement, the Official Spokesperson, Shri Randhir Jaiswal said: "We have noted unwarranted references to the Union Territory of Jammu & Kashmir in the joint statement between China and… pic.twitter.com/462jqLs4eO
— ANI (@ANI) June 13, 2024
जम्मू-कश्मीर भारत के अभिन्न और अविभाज्य अंग- भारत
जायसवाल ने आगे कहा, "जम्मू-कश्मीर मुद्दे पर हमारी स्थिति साफ है और चीन-पाकिस्तान को अच्छी तरह से पता है। जम्मू-कश्मीर और लद्दाख भारत के अभिन्न और अविभाज्य अंग रहे हैं और हमेशा रहेंगे। किसी अन्य देश के पास इस पर टिप्पणी करने का अधिकार नहीं है।