वैश्विक मंदी की आशंका खत्म, 2025 से विश्व अर्थव्यवस्था में तेजी लौटेगी
जाने-माने शेयर बाजार विशेषज्ञ और आनंद राठी फाइनेंशियल सर्विसेज के संस्थापक चेयरमैन आनंद राठी भारत की ग्रोथ स्टोरी को लेकर आशान्वित हैं। उनका मानना है कि वैश्विक मंदी की आशंका अब खत्म हो चुकी है। दो साल में वैश्विक अर्थव्यवस्था में मोमेंटम दिखने लगेगा। वहीं अगले 25 साल भारत के होने वाले हैं इसमें भी पहले 10 वर्ष स्वर्णिम काल साबित होने वाले हैं।
स्कन्द विवेक धर, नई दिल्ली। भारत की इकोनॉमी समग्र रूप में अच्छा प्रदर्शन कर रही है और करेगी। अच्छा टैक्स कलेक्शन और इंफ्रास्ट्रक्चर में ज्यादा निवेश, ये दोनों इकोनॉमी में बेहतरी के इंडिकेटर होते हैं। इसके अलावा, देश का सर्विस सेक्टर मजबूत है। मैन्युफैक्चरिंग के लिए आई पीएलआई स्कीम भी सफल साबित हुई है। ये सब फैक्टर बताते हैं कि अगले 10 वर्ष भारत की इकोनॉमी के लिए स्वर्णिम काल साबित होंगे। जाने-माने शेयर बाजार विशेषज्ञ और आनंद राठी फाइनेंशियल सर्विसेज के संस्थापक चेयरमैन आनंद राठी ने जागरण प्राइम के सीनियर एडिटर स्कन्द विवेक धर के साथ इंटरव्यू में यह बातें कहीं। पेश है बातचीत के मुख्य अंश...