बुनियादी ढांचे से जीडीपी बढ़ती है, इसलिए जब तक कर्ज जीडीपी के 70% से नीचे तब तक चिंता की जरूरत नहीं: गोदरेज
आजादी की 76वीं वर्षगांठ पर जागरण प्राइम ने गोदरेज इंडस्ट्रीज के चेयरमैन और एमडी नादिर गोदरेज के साथ विशेष बातचीत की। उन्होंने आजादी से अब भारत की आर्थिक तरक्की माइलस्टोन लाइसेंस राज बुनियादी ढांचे के विकास भविष्य की जरूरतों और समूह की योजनाओं पर विस्तार से चर्चा की। इस दौरान उन्होंने कहा कि देश को 10 मेगा शहरों के बजाय 40 या 50 ऐसे अच्छे शहर चाहिए जो व्यवस्थित हों।
स्कन्द विवेक धर, नई दिल्ली। आजादी के बाद से देश का बुनियादी ढांचा बहुत आगे बढ़ चुका है। हाईवे का निर्माण शानदार रहा है। कई शहरों में मेट्रो सिस्टम आ रहे हैं। लेकिन हमें और अधिक बुनियादी ढांचे की जरूरत है। विशेषकर बंदरगाहों से जुड़े बुनियादी ढांचे की। चूंकि बुनियादी ढांचा खुद जीडीपी को बढ़ाने में मदद करता है, इसलिए बुनियादी ढांचे के निर्माण के लिए कर्ज लेना कोई समस्या नहीं है। जब तक हम कर्ज को जीडीपी के 70% से नीचे रखेंगे, हमें लगातार कर्ज बढ़ने की चिंता करने की जरूरत नहीं होगी। गोदरेज इंडस्ट्रीज के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक नादिर गोदरेज ने जागरण प्राइम के साथ विशेष इंटरव्यू में यह बात कही। गोदरेज ने आजादी से अब भारत की आर्थिक तरक्की, बुनियादी ढांचे का विकास, भविष्य की जरूरतों और कंपनी की योजनाओं पर विस्तार से चर्चा की। पेश है बातचीत के मुख्य अंश: