एक देश एक चुनाव के हैं कई फायदे, लेकिन राह आसान नहीं, जानिए क्या है सरकार की तैयारी
एक देश एक चुनाव की सिफारिश करने वाली पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अध्यक्षता वाली समिति की रिपोर्ट को केंद्रीय कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है। सरकार ने इस मसले पर विपक्ष से एक राय बनाने के लिए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल और किरण रिजिजू को जिम्मेदारी सौंपी है। अनुमान है सरकार शीतकालीन सत्र में इस प्रस्ताव को पेश कर सकती है।
Vivek Tiwari Sat, 21 Sep 2024 05:44 PM (IST)
नई दिल्ली, जागरण प्राइम। एक देश, एक चुनाव की सिफारिश करने वाली पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अध्यक्षता वाली समिति की रिपोर्ट को केंद्रीय कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है। ये रिपोर्ट लगभग 18,626 पन्नों की थी। कमेटी का गठन 2 सितंबर, 2023 को हुआ। कमेटी ने हितधारकों, विशेषज्ञों के साथ व्यापक विचार-विमर्श किया और लगभग 191 दिनों में ये रिपोर्ट तैयार की।
प्राइम के लेख सीमित समय के लिए ही फ्री हैं। इस लेख को पढ़ने के लिए लॉगइन करें।
रुकावट मुक्त अनुभव
बुकमार्क
लाइक