'श्रीराम का जीवन शासन और सुशासन के लिए प्रेरणा का स्त्रोत', PM मोदी ने विकास परियोजनाओं को बताया राम राज्य के अनुरूप
महात्मा गांधी के रामराज्य और सच्चे लोकतंत्र में समानता के कथन का हवाला देते प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि श्रीराम का जीवन शासन और समाज जीवन में सुशासन के लिए बड़ी प्रेरणा का स्त्रोत बन सकता है। उन्होंने रामराज्य के चार मूल स्तंभों का हवाला देते हुए अपनी सरकार के पिछले 10 सालों के कामों को इन्हीं स्तंभों के अनुरूप बताया।
जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। महात्मा गांधी के रामराज्य और सच्चे लोकतंत्र में समानता के कथन का हवाला देते प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि श्रीराम का जीवन शासन और समाज जीवन में सुशासन के लिए बड़ी प्रेरणा का स्त्रोत बन सकता है। उन्होंने रामराज्य के चार मूल स्तंभों का हवाला देते हुए अपनी सरकार के पिछले 10 सालों के कामों को इन्हीं स्तंभों के अनुरूप बताया।
प्रधानमंत्री ने आंध्र प्रदेश के पालासमुद्रम में नेशनल एकेडमी ऑफ कस्टम्स, इनडारेक्ट टैक्सेस एंड नारकोटिक्स (नासिन) के नए भवन का उद्घाटन के अवसर पर बोलते हुए नौ सालों में 25 करोड़ लोगों को गरीबी रेखा से बाहर निकलने को ऐतिहासिक और अयोध्या में राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के पहले देश के लिए शुभ समाचार बताया।
राम राज्य सुशासन के चार स्तंभ- प्रधानमंत्री मोदी
प्रधानमंत्री मोदी के अनुसार राम राज्य सुशासन के चार स्तंभों, हर नागरिक सम्मान व बिना भय के सिर ऊंचा करके चल सके, हर नागरिक के साथ समान व्यवहार हो, हर कमजोर की सुरक्षा हो और धर्म यानी कर्तव्य सर्वोपरि हो, पर खड़ा था। उन्होंने अपने 10 साल के कार्यकाल में लिए गए फैसलों, विभिन्न योजनाओं और कार्यक्रमों को इन्हीं के अनुरूप बताया।गरीब, किसान, महिला और युवा को सशक्त किया
तुलसीदास के दोहे में सरकार के माली, सूर्य और किसान जैसे गुण होने का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि कमजोर पौधों के संरक्षण देने और उन्हें विकसित होने का अवसर देने वाले माली की तरह उनकी सरकार ने भी पिछले 10 सालों में गरीब, किसान, महिला और युवा को सबसे ज्यादा सशक्त करने का काम किया है।
At the Veerbhadra Temple, Lepakshi, heard the Ranganatha Ramayana and also saw a puppet show on the Ramayan. pic.twitter.com/PGOdJ3zmDz
— Narendra Modi (@narendramodi) January 16, 2024
पीएम ने इन प्रयासों को भी राम राज्य के अनुरूप बताया
इसके साथ ही लाभार्थियों की सूची से 10 करोड़ फर्जी नामों को हटाकर और भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति के सहारे सूर्य की तरह कुशासन के अंधेरे को दूर किया है। प्रधानमंत्री मोदी ने जीएसटी को लागू करने, टैक्स प्रणाली को सरल बनाने और विकास परियोजनाओं को समय पर पूरा करने जैसे प्रयासों को भी राम राज्य के अनुरूप बताया।टैक्स ऐसे लिया जाता था जैसे सूर्य धरती से जल खींचता है
उन्होंने राम चरित मानस के दोहे के हवाला देते हुए कहा कि राम राज्य में टैक्स ऐसे लिया जाता था जैसे सूर्य धरती से जल खींचता है, फिर बादल बनकर वर्षा के रूप में धरती पर आता और समृद्धि बढ़ाता है। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने इसी से प्रेरणा लेते हुए टैक्स प्रणाली में बड़े बदलाव किये हैं। उनके अनुसार 2014 के बाद टैक्स पर दिए गए छूट से आम जनता को लगभग ढाई लाख करोड़ रुपये टैक्स की बचत हुई है। इसके साथ ही जनता से लिए टैक्स की एक-एक पाई को विकास योजनाओं के माध्यम से पुन: जनता को समर्पित भी किया है।