विश्वास न्यूज ने गुजरात यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स को दी फैक्ट चेकिंग की ट्रेनिंग
अहमदाबाद स्थित गुजरात यूनिवर्सिटी के डिपार्टमेंट ऑफ जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन में यह ट्रेनिंग दी गई। इसमें सैकड़ों स्टूडेंट के अलावा फैकल्टी मेंबर्स भी मौजूद रहे। अहमदाबाद से पहले राजकोट और गांधीनगर में ऐसा ही आयोजन किया जा चुका है।
By Jagran NewsEdited By: Praveen Prasad SinghUpdated: Mon, 17 Oct 2022 03:52 PM (IST)
अहमदाबाद। गुजरात यूनिवर्सिटी के डिपार्टमेंट ऑफ जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन के स्टूडेंट्स ने सोमवार को फैक्ट चेकिंग के गुर सीखे। जागरण न्यू मीडिया की फैक्ट चेकिंग वेबसाइट विश्वास न्यूज की ओर से यह प्रशिक्षण 'सच के साथी- FactsUp' अभियान के तहत दिया गया।
प्रशिक्षण के दौरान जागरण न्यू मीडिया के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट और एडिटर-इन-चीफ राजेश उपाध्याय और एग्जीक्यूटिव एडिटर जतिन गांधी मौजूद रहे। राजेश उपाध्याय ने छात्रों को फेक न्यूज और रियल न्यूज के अंतर को समझाते हुए उसे पहचानने के टिप्स दिये। इसके अलावा उन्होंने विश्वास न्यूज, सच के साथी अभियान के बारे में भी विस्तार से बताया।
वहीं, एग्जीक्यूटिव एडिटर जतिन गांधी ने विश्वास न्यूज के वॉट्सऐप चैटबॉट नंबर 9599299372 के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस खास नंबर से वायरल हो रही फर्जी पोस्ट, वीडियो और तस्वीरों की सच्चाई जानी जा सकती है। कार्यक्रम में फैक्ट चेकिंग, डिजिटल सेफ्टी और वोटर जागरूकता पर प्रशिक्षण के अलावा फेक न्यूज को पहचानने के टिप्स और ऑनलाइन टूल्स के बारे में भी जानकारी दी।
अहमदाबाद स्थित गुजरात यूनिवर्सिटी के डिपार्टमेंट ऑफ जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन में यह ट्रेनिंग दी गई। इसमें सैकड़ों स्टूडेंट के अलावा फैकल्टी मेंबर्स भी मौजूद रहे। अहमदाबाद से पहले राजकोट और गांधीनगर में ऐसा ही आयोजन किया जा चुका है। गुजरात में अगला आयोजन 19 अक्टूबर को सूरत और 21 अक्टूबर को वडोदरा में किया जाएगा।
विश्वास न्यूज देश के 10 राज्यों के 17 शहरों में छात्र-युवा, महिलाओं और सीनियर सिटिजंस को इस अभियान से जोड़ते हुए उन्हें प्रशिक्षित कर रहा है। गुजरात के अलावा उत्तर प्रदेश, राजस्थान, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा, मध्य प्रदेश, झारखंड और बिहार के प्रतिभागियों के लिए भी यह आयोजन किया जा रहा है।
अभियान से जुड़ने के लिए खुद को करें रजिस्टर्डजागरण न्यू मीडिया की फ़ैक्ट चेकिंग टीम विश्वास न्यूज अपने इस अभियान के जरिए पिछले चार वर्षों से स्वास्थ्य, शिक्षा और मतदान जैसे जनहितकारी विषयों पर जागरूकता के लिए लगातार काम कर रही है। इस अभियान से जुड़ने के लिए आप अपने शहर, प्रदेश या सुविधाजनक दिनांक के हिसाब से विश्वास न्यूज की वेबसाइट ( https://www.vishvasnews.com/sach-ke-sathi-facts-up/) पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।