Move to Jagran APP

केंद्रीय एजेंसियों के राजनीतिक इस्तेमाल पर राउत के पत्र ने विपक्ष को किया एकजुट, जानें किन मुद्दों पर सरकार को घेरेगा विपक्ष

केंद्रीय एजेंसियों के राजनीतिक इस्तेमाल पर शिवसेना नेता संजय राउत के पत्र ने विपक्ष को एकजुट कर दिया है। राउत पर दबाव बनाने की ईडी की कथित कोशिशों पर विपक्षी नेताओं के बीच अनौपचारिक चर्चा हुई है। पढ़ें यह रिपोर्ट...

By Krishna Bihari SinghEdited By: Updated: Thu, 10 Feb 2022 10:04 AM (IST)
Hero Image
केंद्रीय एजेंसियों के राजनीतिक इस्तेमाल पर शिवसेना नेता संजय राउत के पत्र ने विपक्ष को एकजुट कर दिया है।
नई दिल्ली, जागरण ब्यूरो। विपक्षी नेताओं के खिलाफ सरकारी एजेंसियों के दुरुपयोग का मुद्दा बजट सत्र के दूसरे चरण में सियासी तनातनी के प्रमुख एजेंडे में शामिल रहेगा। केंद्रीय एजेंसियों के राजनीतिक इस्तेमाल को लेकर पहले से सवाल उठा रहे विपक्षी दलों ने तय किया है कि शिवसेना नेता संजय राउत को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की ओर से परेशान किए जाने की ताजा शिकायत के बाद सदन में एकजुट होकर इस मसले पर बहस कराने का दबाव बनाया जाएगा।

राउत पर दबाव बनाने की ईडी की कथित कोशिशों पर विपक्षी नेताओं के बीच अनौपचारिक चर्चा हुई है। इसमें सहमति बनी है कि बजट सत्र के दूसरे चरण में पेगासस जासूसी कांड, संघीय ढांचे पर प्रहार के साथ जांच एजेंसियों के राजनीतिक दुरुपयोग के मसले पर चर्चा कराना विपक्ष की सर्वोच्च प्राथमिकता में रहेगा।

बजट सत्र के पहले चरण में अब केवल दो दिन ही सदन चलेगा और इसमें धन्यवाद प्रस्ताव व बजट पर चर्चा के अलावा किसी मसले पर बहस की गुंजाइश ही नहीं थी। अनौपचारिक चर्चा के दौरान तमाम नेताओं ने संजय राउत का समर्थन किया और कहा कि यह केवल उनका निजी मसला नहीं है। सूत्रों ने बताया कि इस सियासी लड़ाई में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने राउत को अपने पूरे समर्थन का भरोसा दिया है।

राउत ने राज्यसभा के सभापति एम. वेंकैया नायडू को भेजे पत्र में ईडी पर उनको फर्जी तरीके से फंसाने के लिए कई हथकंडे अपनाने की शिकायत की है और लोकतंत्र की रक्षा के लिए उनसे हस्तक्षेप का आग्रह किया है।

इसमें उन्होंने ईडी पर भाजपा और केंद्र सरकार के इशारे पर दबाव बनाने के कई गंभीर आरोप लगाए हैं। राउत ने इस पत्र की प्रति राहुल गांधी, शरद पवार, मल्लिकार्जुन खड़गे, डेरेक ओ ब्रायन, रामगोपाल यादव, सतीश मिश्रा, मनोज झा, त्रिची शिवा समेत तमाम विपक्षी नेताओं को भेजी है।

राज्यसभा में नेता विपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी राउत को इस मसले पर साथ होने का भरोसा दिया है। राकांपा प्रमुख शरद पवार ने भी स्पष्ट संदेश दिया कि ईडी और सीबीआइ जैसी एजेंसियों के इस्तेमाल के खिलाफ विपक्ष की एकजुट आवाज से सरकार को आगाह करना अब अपरिहार्य है। राकांपा ने तो पार्टी की ओर से आधिकारिक तौर पर राउत के समर्थन में बयान भी जारी किया।