Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

BSF ने पाकिस्‍तानी ड्रोन को मार गिराया, अमृतसर के स्‍थानीय तस्‍कर भी सीमा पर आए नजर; एक संदिग्‍ध गिरफ्तार

Amritsar News अमृतसर में सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने पाकिस्‍तानी ड्रोन को मार गिराया। इस बार ड्रोन के साथ बंद ही 3.4 किलोग्राम हेरोइन लेने के लिए अमृतसर के स्थानीय तस्कर भी सीमा के समीप पहुंचे हुए थे। इस दौरान एक संदिग्ध पकड़ा गया।

By Jagran NewsEdited By: Himani SharmaUpdated: Sun, 28 May 2023 08:16 AM (IST)
Hero Image
BSF ने पाकिस्‍तानी ड्रोन को मार गिराया, अमृतसर के स्‍थानीय तस्‍कार भी सीमा पर आए नजर

अमृतसर, जागरण संवाददाता: सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने गांव धनोए खुर्द में पाकिस्तान की ओर से भेजे गए ड्रोन को मार गिराया है। शनिवार की रात ड्रोन की आवाज सुनने के बाद बीएसएफ के जवानों ने उस और फायर किए। कुछ ही देर में ड्रोन की आवाज बंद हो गई। तलाशी के दौरान खेतों में ड्रोन मिला।

बीएसएफ द्वारा पूछताछ जारी

यह क्वाडकॉप्टर, डीजेआई मैट्रिस आरटीके 300 ड्रोन है। खास बात यह है कि इस बार ड्रोन के साथ बंद ही 3.4 किलोग्राम हेरोइन लेने के लिए अमृतसर के स्थानीय तस्कर भी सीमा के समीप पहुंचे हुए थे। बीएसएफ के जवानों को देखकर यह लोग भागने लगे। जवानों ने इन्हें चुनौती दी। इस दौरान एक संदिग्ध पकड़ा गया। बीएसएफ द्वारा उससे पूछताछ की जा रही है।