Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

सरकारी नौकरियों की तैयारी के लिए मुफ्त आनलाइन कोचिग शुरू

बेरोजगार युवाओं को सरकारी नौकरियों के मुकाबले की परीक्षा के लिए मुफ्त आनलाइन कोचिग देने की शुरुआत हो चुकी है।

By JagranEdited By: Updated: Fri, 01 Oct 2021 08:09 PM (IST)
Hero Image
सरकारी नौकरियों की तैयारी के लिए मुफ्त आनलाइन कोचिग शुरू

जागरण संवाददाता, अमृतसर : बेरोजगार युवाओं को सरकारी नौकरियों के मुकाबले की परीक्षा के लिए मुफ्त आनलाइन कोचिग देने की शुरुआत हो चुकी है। डिप्टी कमिश्नर गुरप्रीत सिंह खैहरा ने बताया कि राज्य सरकार की ओर से यूपीएससी, पीपीएससी, आरआरबी, पीएसएसएसबी, पीओ क्लेरिक्ल, बैंकिग एसससी और अन्य विभागीय परीक्षाओं के लिए आनलाइन कोचिग देने का फैसला लिया गया है। क्लर्कों के बैच के लिए रजिस्टर करने के लिए उम्मीदवारों की योग्यता कम से कम ग्रेजुएशन होनी जरूरी है। इसलिए अधिक से अधिक आवेदनकर्ता पहले बैच के लिए रजिस्ट्रेशन करके इस मुफ्त कोचिग का फायदा ले सकते हैं।

डिप्टी कमिश्नर गुरप्रीत सिंह खैहरा ने बताया कि इच्छुक आवेदनकर्ता www.द्गस्त्रह्व5श्चद्धद्गह्मद्ग.ष्श्रद्व/द्घह्मद्गद्गद्दश्र1ह्लद्ग3ड्डद्वह्य लिक पर अप्लाई कर सकते हैं। किसी भी तरह के ग्रेजुएशन आवेदनकर्ता अगर किसी अन्य सरकारी नौकरी की परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं वे भी उक्त लिक पर अपने आप को अप्लाई कर सकते हैं। जो आवेदक अपने आपको इस लिक पर रजिस्टर कर चुके हैं वे बैच मुताबिक स्क्रीनिग टेस्ट क्लीयर करके कक्षाओं की शुरुआत कर सकते हैं। एडीसी रणबीर सिंह मूधल ने अपील की कि इस मुफ्त आनलाइन कोचिग का अधिक से अधिक लाभ उठाया जाए, ताकि पंजाब सरकार के घर-घर रोजगार मिशन का सपना साकार हो सके। अधिक जानकारी के लिए जिला रोजगार और कारोबार ब्यूरो के करियर काउंसलर गौरव कुमार और मोबाइल नंबर 9915789068 से संपर्क किया जा सकता है।