Gas Cylinder Blast: मुक्तसर में दर्दनाक दुर्घटना, गैस सिलेंडर फटने से सात लोग झुलसे; इलाके में मची अफरा-तफरी
Gas Cylinder Blast पंजाब के मुक्तसर में दर्दनाक घटना सामने आई है। गिद्दड़बाहा के डेरा बाबा गंगा राम में लंगर तैयार करते समय गैस सिलेंडर फटने से चार लोग झुलस गए हैं। घायलों को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बता दें कि बाबा गंगा राम जी की 93वीं बरसी को लेकर डेरे में सात दिवसीय धार्मिक समारोह चल रहा है।
जागरण संवाददाता, श्री मुक्तसर साहिब। मुक्तसर के गिद्दड़बाहा में गैस सिलेंडर फटने (Gas Cylinder Blast) की घटना सामने आई है। गिद्दड़बाहा में डेरा सिद्ध बाबा गंगा राम में चल रहे बरसी समागम दौरान सिलेंडर फट जाने से डेरे के सात सेवादार झुलस गए। घायलों को सिविल व निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। यहां से पांच को बठिंडा रेफर कर दिया गया है।
निजी अस्पताल के डा.राजीव जैन के मुताबिक बठिंडा रेफर किए गए पांच में तीन सेवादार 60-70 फीसद झुलसे हैं। उधर, फटने के बाद सिलेंडर के पूरी तरह से परखच्चे उड़ गए हैं। धमाके की आवाज सुन कर एकदम से श्रद्धालु भयभीत हो गए और अफरा तफरी का माहौल बन गया।
डेरे में श्रद्धालुओं के लिए लगातार चलता रहता है लंगर
जानकारी के अनुसार डेरा बाबा गंगा राम जी में हर साल की तरह 23 मई को बाबा जी की 93वीं बरसी मनाई जानी है। 16 मई से एक सप्ताह पहले ही डेरे में श्री मद्भागवत कथा का आरंभ हो जाता है। इस दौरान डेरे में श्रद्धालुओं के लिए लगातार लंगर चलता रहता है।
यह भी पढ़ें: Bathinda News: खालिस्तानी नारे लिखने की फिराक में थे SFJ के तीन समर्थक, पुलिस ने किए गिरफ्तार; बरामद हुआ ये सामान
शनिवार की दोपहर लंगर बनाया जा रहा था कि अचानक एक सिलेंडर से गैस लीकेज हो जाने के कारण सिलेंडर में आग लग गई जिससे सिलेंडर फट गया। जिससे आग और ज्यादा तेजी से भड़क उठी। इस आगजनी की घटना में डेरे के सात सेवेदार बुरी तरह से झुलस गए। जिन्हें तुरंत इलाज के लिए सिविल व निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। उधर, सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे फायर बिग्रेड कर्मचारियों ने अन्य सेवादारों की सहायता से आग पर काबू पाया।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।