रामोत्सव 2024: 500 साल बाद अपने भव्य मंदिर में विराजेंगे प्रभु श्रीराम, अयोध्या ही नहीं पूरा यूपी होगा राममय
Ramotsav 2024 भारत के इतिहास में अबतक के इस सबसे बड़े ग्रैंड इवेंट के लिए योगी सरकार 100 करोड़ रुपये से अधिक खर्च करेगी। इस दौरान यूपी महा उत्सवों के प्रदेश के रूप में उभरता हुआ दिखेगा। योगी सरकार उत्तर प्रदेश को अगले दो महीने तक पूरी तरह राममय करने में जुट गई है। अयोध्या में 22 जनवरी को भव्य श्रीराम मंदिर के उद्घाटन और...
By Jagran NewsEdited By: riya.pandeyUpdated: Fri, 01 Dec 2023 09:03 PM (IST)
राज्य ब्यूरो, लखनऊ। Ramotsav 2024: योगी सरकार उत्तर प्रदेश को अगले दो महीने तक पूरी तरह राममय करने में जुट गई है। अयोध्या में 22 जनवरी को भव्य श्रीराम मंदिर के उद्घाटन और रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के सुअवसर को देखते हुए मुख्यमंत्री के निर्देश पर संस्कृति विभाग की ओर से रामोत्सव का आयोजन किया जाएगा।
भारत के इतिहास में अबतक के इस सबसे बड़े ग्रैंड इवेंट के लिए योगी सरकार 100 करोड़ रुपये से अधिक खर्च करेगी। इस दौरान यूपी महा उत्सवों के प्रदेश के रूप में उभरता हुआ दिखेगा।
उद्घाटन को लेकर कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार
संस्कृति विभाग के प्रमुख सचिव मुकेश मेश्राम के अनुसार, अयोध्या में भव्य श्रीराम मंदिर के उद्घाटन को लेकर कार्यक्रमों की पूरी रूपरेखा तैयार है। इस दौरान अयोध्या सहित प्रदेश के सभी जिलों में सांस्कृतिक आयोजन होंगे।वहीं, अयोध्या के महत्वपूर्ण स्थलों पर भजन कीर्तन, रामकथा प्रवचन और रामलीलाओं के मंचन के साथ ही अन्य भक्तिमय सांस्कृतिक प्रस्तुतियां होंगी। उन्होंने बताया कि जनवरी माह में पूरे विश्व से लाखों श्रद्धालु अयोध्या और प्रदेश के अन्य महत्वपूर्ण धार्मिक, सांस्कृतिक शहरों की यात्रा करेंगे। इसे ध्यान में रखते हुए कार्यक्रमों के आयोजन की तैयारी है।
दिग्गज गायकों के सुरों से होगा प्रभु का गुणगान
प्रमुख सचिव के अनुसार, भगवान श्रीराम का जीवन हमें विचाराधना, भक्ति, कर्तव्य, रिश्ते, धर्म और कर्म के सही मायने सिखता है। ऐसे में रामकथा और रामायण परंपरा पर आधारित प्रवचनों की पूरी शृंखला आगामी दिनों में देखने को मिलेगी।इसमें अवधेशानंद जी महाराज, मोरारी बापू, रामभद्राचार्य, जया किशोरी और देवी चित्रलेखा सहित अन्य प्रख्यात कथावाचक रामकथा के विभिन्न प्रसंगों के माध्यम से जनमानस के मध्य श्रीराम के आदर्शों को स्थापित करेंगे। इसके अलावा भजन संध्या का भी आयोजन होगा, जिसमें अनूप जलोटा, अनुराधा पौडवाल, हरिहरन, शंकर महादेवन, कैलाश खेर, सोनू निगम, एआर रहमान आदि दिग्गज गायक अपनी प्रस्तुतियां देंगे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।