Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Bahraich News: शिवलिंग को लेकर मचा घमासान, धरने पर बैठे लोग; पुलिस छावनी में तब्दील हुआ माधवरेती

Bahraich News - देहात कोतवाली इलाके के माधवरेती में शिवलिंग रख पूजा-पाठ किए जाने को लेकर मुस्लिम समुदाय के युवक ने विरोध जताया। इससे आक्रोशित होकर लोग धरने पर बैठ गए। सूचना मिलते ही एडीएम एसडीएम एएसपी सिटी सीओ सिटी पुलिस व पीएसी जवानों के साथ मौके पर पहुंचे। इस दौरान अधिकारियों व धरना-प्रदर्शन करने वालों में तीखी नोकझोंक हुई।

By Jagran NewsEdited By: Shivam YadavUpdated: Tue, 25 Jul 2023 09:32 PM (IST)
Hero Image
माधवरेती मुहल्ले में धरने पर बैठे लोगों को समझाते एएसपी नगर कुंवर ज्ञानंजय सिंह। जागरण

बहराइच, जागरण संवाददाता: देहात कोतवाली इलाके के माधवरेती में शिवलिंग रख पूजा-पाठ किए जाने को लेकर मुस्लिम समुदाय के युवक ने विरोध जताया। इससे आक्रोशित होकर लोग धरने पर बैठ गए। सूचना मिलते ही एडीएम, एसडीएम, एएसपी सिटी, सीओ सिटी पुलिस व पीएसी जवानों के साथ मौके पर पहुंचे। इस दौरान अधिकारियों व धरना-प्रदर्शन करने वालों में तीखी नोकझोंक हुई।

माधवरेती निवासी जमीर खां का आरोप है कि उन्होंने दो अप्रैल 2006 को हकीक खां व उनके भाइयों से 16 बिस्वा जमीन खरीदी थी। आरोप है कि 24 जुलाई को मुकेश मिश्र, रामराज यादव, रवि प्रताप सिंह व अन्य ने जमीन पर शिवलिंग रख चबूतरा बना पूजा-पाठ शुरू कर दिया।

दूसरी ओर धरने पर बैठे लोगों का आरोप था कि जिस जमीन पर शिवालय है, वह ग्राम समाज की है, जिसे जमीर जबरन कब्जा करने का प्रयास कर रहा है। दोनों पक्षों में तनातनी की जानकारी पुलिस को दी गई। मामला दो समुदायों से जुड़ा होने के चलते अपर जिलाधिकारी मनोज कुमार सागर, नगर मजिस्ट्रेट शालिनी प्रभाकर, एएसपी सिटी कुंवर ज्ञानंजय सिंह, सीओ सिटी राजीव सिसौदिया, एसडीएम सदर पूजा चौधरी मौके पर पहुंचे।

देखते ही देखते पुलिस व पीएसी की कई गाड़ियां पहुंच गई। अधिकारी जहां दूसरे की जमीन पर शिवलिंग रखने का विरोध कर रहे थे। वहीं धरने पर बैठे लोग जमीन की नापी कराने की बात कर रहे थे। समाचार लिखे जाने तक अधिकारियों की धरने पर बैठे लोगों से बातचीत चल रही थी।