Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

सपा नेता और तीन पुलिसकर्मी समेत 5 गिरफ्तार, रची थी धोखाधड़ी की बड़ी साजिश; ऐसे खुला पूरा मामला

Ghaziabad Crime News गाजियाबाद पुलिस ने धोखाधड़ी के मामले में बड़ा खुलासा किया है। पुलिस ने तीन पुलिसकर्मी और सपा नेता समेत पांच आरोपितों को गिरफ्तार किया है। इन पांचों आरोपितों ने मिलकर धोखाधड़ी की साजिश रची थी। पुलिस ने गिरफ्तार किए गए आरोपितों के पास से 4.36 लाख रुपये बरामद किए गए हैं। पढ़िए आखिर आरोपितों ने कैसे साजिश रची थी।

By Jagran News Edited By: Kapil Kumar Updated: Fri, 30 Aug 2024 02:57 PM (IST)
Hero Image
धोखाधड़ी के मामले में तीन पुलिसकर्मी समेत पांच गिरफ्तार। फाइल फोटो

जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। गाजियाबाद में वेव सिटी पुलिस ने गाजायाबाद, हापुड़, आगरा में तैनात तीन पुलिसकर्मियों के साथ मेरठ के एक सपा नेता और दो अन्य आरोपितों को धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तार किया है।

डीसीपी देहात एसएन तिवारी ने बताया कि आरोपितों में से एक पीड़ित मोहम्मद शादाब निवासी न्याय खंड का जीजा मोहतरम निवासी लोहियानगर जिला मेरठ है। उसने अपने पिता मोहम्मद आरिफ व दोस्त नदीम निवासी असीलपुर जिला मेरठ, हापुड़ में कार्यरत सिपाही अनिल कुमार, आगरा में तैनात सिपाही सचिन कुमार और गाजियाबाद के अंकुर विहार में तैनात सिपाही संजय कुमार के साथ मिलकर धोखाधड़ी की साजिश रची थी।

मोहतरम पर शादाब और मेहराज को हो गया था विश्वास

वहीं, साजिश के तहत मोहतरम ने अपने साले शादाब से कहा कि भारतीय मुद्रा देने पर उस मूल्य का दोगुना दुबई की करेंसी मिलेगा। शादाब, उसके भाई मेहराज ने कुल साढ़े आठ लाख रुपये दिए थे, मोहतरम ने एक बंद पैकेट में चार लाख रुपये खुद के होने की बात कहकर कुल साढ़े 12 लाख रुपये की करेंसी एक्सचेंज कराने की बात कही थी। जिससे कि मोहतरम पर शादाब और मेहराज को विश्वास हो गया था।

डासना कट के पास गुरुवार को रुपये लेने के बाद आरोपित वहां से भाग गए थे, तब पीड़ित शादाब ने पुलिस को लूट की सूचना दी थी, सख्ती से पूछताछ करने पर करेंसी एक्सचेंज के बहाने धोखाधड़ी का मामला सामने आया।

इसके बाद पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की और आरोपितों को शुक्रवार सुबह वेव सिटी के पास गिरफ्तार किया। पकड़े गए आरोपितों से 4.36 लाख रुपये बरामद किए गए हैं।

यह भी पढ़ें- गर्ल्स हॉस्टल के टॉयलेट में लगा था खुफिया कैमरा, 300 फोटो और वीडियोज लीक होने के बाद मचा हड़कंप

वहीं, गिरफ्तार आरोपित नदीम को समाजवादी पार्टी का नेता बताया गया है। नदीम आपराधिक छवि का है, उसके खिलाफ हत्या की कोशिश और आयुध अधिनियम के तहत दो मामले मेरठ में और हत्या की धमकी देने का एक मामला गाजियाबाद में पहले से ही दर्ज है।

यह भी पढ़ें- UP News: कार पर लिखवाया था 'एडवोकेट' और चुराते थे बकरा, गिरफ्तार हुए तो खुला खेल