Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Lucknow Airport: एयरपोर्ट पर कस्टम की टीम कर रही थी स्कैनिंग... शक होने पर खुलवाई मशीन तो उड़ गए होश

चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर दो लोगों के पास से कस्टम की टीम ने करीब ढाई करोड़ रुपये का सोना पकड़ा है। दुबई और शारजाह से यह सोना लाया गया था। कॉफी मशीन के बायलर हिस्से में कंसील करके 3.497 किलोग्राम सोना दुबई से एयर इंडिया के विमान आइएक्स-194 से लाया गया था। स्कैनिंग के दौरान कस्टम की टीम को शक हुआ।

By Nishant Yadav Edited By: Shivam Yadav Updated: Sun, 31 Dec 2023 10:28 PM (IST)
Hero Image
एयरपोर्ट पर पकड़ा गया ढाई करोड़ का सोना

जागरण संवाददाता, लखनऊ। चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर दो लोगों के पास से कस्टम की टीम ने करीब ढाई करोड़ रुपये का सोना पकड़ा है। दुबई और शारजाह से यह सोना लाया गया था।

कॉफी मशीन के बायलर हिस्से में कंसील करके 3.497 किलोग्राम सोना दुबई से एयर इंडिया के विमान आइएक्स-194 से लाया गया था। स्कैनिंग के दौरान कस्टम की टीम को शक हुआ। कस्टम ने कॉफी मशीन को खुलवाया और उसके अंदर से दो सोने के बिस्कुट बरामद किए गए। 

वहीं शारजाह से इंडिगो के विमान से आए एक यात्री के पास से 554 ग्राम सोना बरामद हुआ। सोने को पेस्ट बनाकर उसे शरीर के आंतरिक हिस्से में छिपाकर लाया गया था। इस तरह 4.05 किलोग्राम भारत का 2.55 करोड़ रुपये का सोना पकड़ा गया।

यह भी पढ़ें: बीत गया 2023… इस साल यूपी में घटी ऐसी वारदातें जिन्होंने लोगों को हिला दिया, क्या आपने भी सुना?

यह भी पढ़ें: पूर्व भाजपा नेता पर फायरिंग… गाली देते हुए कहा भागने मत दो, मामले में शुआट्स के कुलपति आरबी लाल गिरफ्तार