Move to Jagran APP

'काशी दर्शन' इलेक्ट्रिक बस सेवा की समय सारिणी में बदलाव, रूट लिस्ट से बाहर हुआ स्वर्वेद मंदिर धाम; देखें नया रूट प्लान

Kashi Darshan इलेक्ट्रिक बस सेवा काशी दर्शन की समय सारिणी में परिवर्तन किया गया है। साथ ही स्वर्वेद मंदिर धाम को रूट प्लान से बाहर कर दिया गया है। नई इलेक्ट्रिक बस सेवा का ट्रायल शुरू हो गया है। सिटी बस ट्रांसपोर्ट सर्विसेस लिमिटेड के चेयरमैन की स्वीकृति मिलने के बाद आधिकारिक तौर पर इस सेवा का शुभारंभ कर दिया जाएगा।

By jayprakash pandey Edited By: riya.pandey Updated: Sun, 07 Jan 2024 11:21 AM (IST)
Hero Image
'काशी दर्शन' बस की समय सारिणी में बदलाव
संवाद सहयोगी, वाराणसी। Kashi Darshan: इलेक्ट्रिक बस सेवा 'काशी दर्शन' की समय सारिणी में परिवर्तन किया गया है। साथ ही स्वर्वेद मंदिर धाम को रूट प्लान से बाहर कर दिया गया है। नई इलेक्ट्रिक बस सेवा का ट्रायल शुरू हो गया है। सिटी बस ट्रांसपोर्ट सर्विसेस लिमिटेड के चेयरमैन की स्वीकृति मिलने के बाद आधिकारिक तौर पर इस सेवा का शुभारंभ कर दिया जाएगा।

संशोधित समय सारिणी के अनुसार इलेक्ट्रिक बस सुबह नौ बजे कैंट स्टेशन से यात्रियों को लेकर चलेगी। श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर और काल भैरव मंदिर में बस को ठहराव दिया जाएगा। नमो घाट के बाद यात्रियों को लेकर सारनाथ पहुंचेगी। यहां डेढ़ घंटे तक रुकेगी।

इस बीच यात्री बुद्ध स्टेच्यू, म्यूजियम, धमेख स्तूप और सारनाथ बुद्धिस्ट टैंपल का भ्रमण कर सकेंगे। तुलसी मानस मंदिर, दुर्गाकुंड के बाद संकट मोचन मंदिर में सैलानियों को दर्शन करने का सौभाग्य प्राप्त होगा। इसके बाद बस कैंट स्टेशन लौट आएगी।

420 रुपये प्रति यात्री किराया

इलेक्क्ट्रिक बस से पूरे दिन भ्रमण कार्यक्रम का किराया 525 रुपये प्रति यात्री निर्धारित किया गया है। शुरुआती चरण में दर्शनार्थियों को किराए में 20 प्रतिशत छूट देने की योजना है जिसके बाद उन्हें करीब 425 रुपये किराया देना होगा।

यह भी पढ़ें:

नई इलेक्ट्रिक बस सेवा 'काशी दर्शन' का मसौदा तैयार, अंतिम स्वीकृति मिलने का इंतजार; अब 420 रुपये में ही घूम सकेंगे काशी

Varanasi News: सड़कों के चौड़ीकरण से सरपट दौड़ेंगे वाहन, काशी दर्शन को जल्द चलेंगी इलेक्ट्रिक बसें; बदलेगी शहर की तस्वीर

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।