Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Lekhpal Arrested In Sitarganj : हल्द्वानी विजिलेंस ने सितारगंज में रिश्वत लेते लोखपाल अशरफ अली को किया गिरफ्तार

Lekhpal Arrested In Sitarganj ऊधमसिंहनगर जिले के सितारगंज में हल्द्वानी विजिलेंस टीम ने रिश्वत लेते हुए लोखपाल अशरफ अली को रंगे हाथ किया गिरफ्तार है। सुखदेव सिंह ने लेखपाल पर दाखिल रिपोर्ट लगाने के लिए 15 घूस मांगने की शिकायत विजिलेंस पर की थी

By Skand ShuklaEdited By: Updated: Sat, 23 Jul 2022 06:57 PM (IST)
Hero Image
लेखपाल अशरफ अली दाखिल-खारिज की रिपोर्ट लगाने के लिए 15 हजार की रिश्वत मांगा था। फोटो : जागरण

जागरण संवाददाता, सितारगंज : Lekhpal Arrested for taking bribe : उत्तराखंड के ऊधमसिंहनगर जिले में रिश्वत लेने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। हल्द्वानी विजिलेंस टीम (Haldwani Vigilance) ने सितारगंज तहसील के बंदोवस्त विभाग में तैनात लेखपाल अशरफ अली (Lekhpal Ashraf Ali) को नौ हजार घूस लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।

सुखदेव सिंह ने विजिलेंस एप पर की थी शिकायत

सितारगंज गांव बिज्टी पटिया निवासी सुखदेव सिंह पुत्र करनैल सिंह ने भ्रष्टाचार से सम्बधित शिकायत एप पर दर्ज कराई थी। इसके साथ ही 22 जुलाई को सुखदेव सिंह ने सतर्कता अधिष्ठान के एसपी को शिकायती पत्र भी दिया था।

लेखपाल अशरफ अली ने इसलिए मांगा था घूस

पीड़ित सुखदेव सिंह ने आरोप लगाया कि उसकी भूमि की दाखिल-खारिज बंदोवस्त विभाग में होनी है। बंदोवस्त विभाग में तैनात लेखपाल अशरफ अली दाखिल-खारिज की रिपोर्ट लगाने के एवज में 15 हजार रुपये की रिश्वत मांग रहा है। जबकि दाखिल-खारिज के लिए कोई पैसा नहीं लगता है।

सुखदेव सिंह छह हजार पहले दे चुका था घूस

पीड़ित सुखदेव सिंह ने आरोपित लेखपाल अशरफ अली (Lekhpal Ashraf Ali) को 18 जुलाई को 6000 रुपये भी दे दिए हैं। शेष धनराशि नहीं दिए जाने पर आरोपित लेखपाल उसका कार्य नहीं कर रहा है। जिसके बाद सतर्कता विभाग ने गोपनीय जांच शुरू कर दी।

एसपी विजिलेंस ने प्राथमिक जांच में सही पाया आरोप

विजिलेंस इंस्पेक्टर चंचल शर्मा ने प्रथमिक जांच में आरोपों को सही पाया। जिसके बाद एसपी विजिलेंस प्रहलाल नारायण मीणा के निर्देश पर ट्रैप टीम का गठन किया गया। जिसमें इंस्पेक्टर चंचल शर्मा, इंस्पेक्टर हेमचंद पांडे के अलावा अन्य कर्मी नियुक्त किए गए।

अशरफ अली नौ हजार घूस लेते गिरफ्तार

शनिवार को ट्रैप टीम ने जाल बिछाकर आरोपित लेखपाल अशरफ अली पुत्र शहादत अली मूल निवासी ग्राम ककरौंआ थाना शहजादनगर तहसील सदर जिला रामपुर, हाल निवासी कब्रिस्तान गेट थाना बनभूलपुरा हल्द्वानी, नैनीताल को नौ हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों दबोच लिया।

विजिलेंस ने अशरफ अली पर दर्ज किया मुकदमा

आरोपित लोखपाल अशरफ अली के खिलाफ थाना सतर्कता अधिष्ठान हल्द्वानी में मुकदमा दर्ज किया गया है। विजिलेंस टीम प्रकरण में शामिल अन्य अधिकारियों की भी गोपनीय जांच कर रही है।

विजिलेंस टीम को दस हजार का सम्मान

घूसखोरी मामले की जांच इंस्पेक्टर हेमा गुणवंत को सौंपी गई है। रिश्वतखोर लेखपाल को दबोचने वाली ट्रैप टीम को एसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने दस हजार रुपये का नकद पुरस्कार दिया है।

यह भी पढ़ें : पंजाब में टैक्सी ड्राइवर की हत्या करने वाला शूटर तमंचा समेत किच्छा से गिरफ्तार