America: भारतीय नागरिक ने अमेरिका में ड्रग कारोबार का दोष स्वीकार किया, भुगतनी होगी आठ साल जेल की सजा
ब्रिटेन से प्रत्यर्पित 40 वर्षीय भारतीय बनमीत सिंह ने पूरे अमेरिका में घातक और खतरनाक ड्रग्स बेचने का दोष स्वीकार किया है। इसके साथ ही बनमीत ने लगभग 15 करोड़ क्रिप्टोकरेंसी की धोखाधड़ी का भी आरोप स्वीकार किया है। बनमीत उत्तराखंड राज्य के हलद्वानी का निवासी है। बनमीत ने फेंटेनाइल एलएसडी जैनेक्स केटामाइन और ट्रामाडोल जैसे प्रतिबंधित पदार्थों को बेचने के लिए डार्क वेब पर मार्केटिंग वेबसाइटें बनाईं।
पीटीआई, न्यूयार्क। ब्रिटेन से प्रत्यर्पित 40 वर्षीय भारतीय बनमीत सिंह ने पूरे अमेरिका में घातक और खतरनाक ड्रग्स बेचने का दोष स्वीकार किया है। इसके साथ ही बनमीत ने लगभग 15 करोड़ क्रिप्टोकरेंसी की धोखाधड़ी का भी आरोप स्वीकार किया है। बनमीत उत्तराखंड राज्य के हलद्वानी का निवासी है।
बनमीत ने फेंटेनाइल, एलएसडी, जैनेक्स, केटामाइन और ट्रामाडोल जैसे प्रतिबंधित पदार्थों को बेचने के लिए डार्क वेब पर मार्केटिंग वेबसाइटें बनाईं। इनके माध्यम से उपभोक्ता बनमीत को प्रतिबंधित पदार्थों के लिए आर्डर देते थे।