Sabrina Siddiqui: पीएम मोदी से सवाल करने वाली अमेरिकी पत्रकार पर अब आया व्हाइट हाउस का बयान
WSJ journalist online harassment वॉल स्ट्रीट जर्नल की रिपोर्टर सबरीना सिद्दीकी (Sabrina Siddiqui) को ऑनलाइन ट्रोल किए जाने पर व्हाइट हाउस ने बयान जारी किया है। अमेरिकी पत्रकार को ऑनलाइन ट्रोल करने को लेकर व्हाइट हाउस (White House) ने निंदा की है और इसे पूरी तरह से अस्वीकार्य बताया है। संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस के एक दिन बाद रिपोर्टर सिद्दीकी पर कुछ लोगों ने आरोप लगाया और उसे पाकिस्तानी इस्लामवादी कहा।
ऑनलाइन क्या-क्या कहा जा रहा
संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस के एक दिन बाद, रिपोर्टर सिद्दीकी पर कुछ लोगों ने आरोप लगाया और उसे 'पाकिस्तानी इस्लामवादी' कहा।राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के समन्वयक जॉन किर्बी ने इसकी निंदा की और एक बयान जारी कर कहा, 'हम अपने पत्रकार के साथ हुए उत्पीड़न की रिपोर्टों से अवगत हैं। यह अस्वीकार्य है और हम किसी भी परिस्थिति में कहीं भी पत्रकारों के उत्पीड़न की निंदा करते हैं। यह पूरी तरह से अस्वीकार्य है। यह लोकतंत्र के सिद्धांतों के विपरीत है जो पिछले सप्ताह प्रदर्शित हुए थे।
Since some have chosen to make a point of my personal background, it feels only right to provide a fuller picture. Sometimes identities are more complex than they seem. pic.twitter.com/Huxbmm57q8
— Sabrina Siddiqui (@SabrinaSiddiqui) June 24, 2023